AJ Lee Royal Rumble Status: WWE अपने फैंस के लिए रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) का आयोजन 1 फरवरी 2025 को करने वाली है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान फैंस लगभग 10 साल पहले नजर आई पूर्व रेसलर की वापसी देखना चाहते हैं। अब कंपनी ने इस बड़े परफॉर्मर को लेकर अपनी दो टूक बात सामने रख दी है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है कि कंपनी इस पूर्व चैंपियन को लेकर क्या विचार रखती है।
एजे ली ने WWE को 2009 में ज्वॉइन किया था। वह उनके डेवलपमेंटल डिवीजन फ्लोरिडा चैंपियनशिप रेसलिंग में काम करती रहीं और बाद में 2011 में मेन रोस्टर का हिस्सा बनी थीं। उन्होंने 30 मार्च 2015 को Raw में अपना आखिरी मैच लड़ा था। इस मेन रोस्टर करियर में वह कभी भी Royal Rumble मैच का हिस्सा नहीं रही हैं। अब चूंकि फैंस उनकी वापसी देखना चाहते हैं, तो कंपनी ने इस संभावना को लेकर अपने विचार साझा किए हैं। Fightful के शॉन रॉस सैप ने जानकारी दी कि कंपनी ने उन्हें बताया,
"अगर वह (एजे ली) Royal Rumble का हिस्सा होना चाहती हैं, तो उन्हें मालूम है कि वह हमें बता सकती हैं कि वह रंबल का हिस्सा होना चाहती हैं। हम उन्हें इसका हिस्सा होने देंगे।"
एजे ली को लेकर उनके पति और WWE सुपरस्टार सीएम पंक ने हाल में एक बातचीत के दौरान जो बात कही, उसको सुनकर सभी को उम्मीद है कि एजे वापसी कर सकती हैं। दरअसल WWE में काम करने वाली और बैकस्टेज इंटरव्यू लेने वाली जैकी रेडमंड ने सुपरस्टार्स से जानने का प्रयास किया कि कौन सा चौंकाने वाला नाम विमेंस Royal Rumble में नजर आ सकता है। इस दौरान पंक ने बिना नाम बताए यह इशारा किया कि अगर उन्होंने वह नाम बता दिया, तो उनके लिए मुश्किल बढ़ सकती है।
WWE में कौन सी चैंपियनशिप जीत चुकी हैं एजे ली?
एजे ली ने WWE में सिर्फ सिंगल्स चैंपियनशिप जीती है। वह तीन बार डीवाज़ चैंपियन रह चुकी हैं। एजे ने कंपनी के डेवलपमेंटल डिवीजन फ्लोरिडा चैंपियनशिप रेसलिंग में भी टाइटल जीता हुआ है। वह एक बार FCW फ्लोरिडा डीवाज़ चैंपियन और एक ही बार क्वीन ऑफ FCW चैंपियन रह चुकी हैं। उन्होंने WWE के बाहर भी टाइटल जीते हुए हैं। पूर्व WWE सुपरस्टार WSU टैग टीम चैंपियन रह चुकी हैं। उस समय उनका किरदार मिस अप्रैल था और उनकी टैग टीम पार्टनर ब्रुक कार्टर थीं।