WWE का अगला पीपीवी The Horror Show at Extreme Rules है और इस इवेंट का आयोजन 19 जुलाई (भारत में 20 जुलाई ) को होने जा रहा है। इस पीपीवी का आयोजन WWE परफॉर्मेंस सेंटर में होगा। WWE रेसलमेनिया के बाद से कंपनी का हर पीपीवी और शो परफॉर्मेंस सेंटर से ही आयोजित हुए है। दरअसल हर साल इस पीपीवी का नाम WWE एक्सट्रीम रूल्स होता है लेकिन इस बार द हॉरर शो एट एक्सट्रीम रूल्स इसका नाम कर दिया गया है।एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी की शुरुआत 2009 में हुई थी और पहले इसे अप्रैल के अंत या फिर मई की शुरुआत में कराया जाता था। हालांकि अब इस पीपीवी को जुलाई में आयोजित किया जाता है। यह WWE का महत्वपूर्ण पीपीवी है। इस पीपीवी में काफी शानदार मुकाबले होते हैं और इस पीपीवी ने रेसलिंग फैंस को कई यादगार मैच दिए हैं। इस पीपीवी में फैंस की नजरें इसलिए भी रहती है क्योंकि इसके बाद फिर समरस्लैम का आयोजन होता है।इस पीपीवी को लेकर रॉ और स्मैकडाउऩ में जबरदस्त बिल्डअप चल रहा है। कई बड़े मैचों का ऐलान कर दिया गया है और कई बड़े मैचों का ऐलान होना बाकि है। कोरोना वायरस के कारण पिछले महीनों से हो रहे शोज में फैंंस मौजूद नहीं रहे है। इसलिए WWE के ऊपर ज्यादा जिम्मेदारी बढ़ गई है। हालांकि लगातार कंपनी नुकसान में रही है। फिर भी जब पूरी दुनिया में लॉकडाउन रहा है तो WWE ने अपने शोज बंद नहीं किए।ONE WEEK FROM SUNDAY: @WWEAsuka defends the #WWERaw #WomensTitle against @SashaBanksWWE at The Horror Show at #ExtremeRules! pic.twitter.com/N1LPCooHyx— WWE Network (@WWENetwork) July 7, 2020The Horror Show at Extreme Rules का मैच कार्ड-ड्रू मैकइंटायर VS डॉल्फ जिगलर (WWE चैंपियनशिप मैच)-असुका VS साशा बैंक्स (WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच)-बेली VS निकी क्रॉस (स्मैकडाउन विेमेंस चैंपियनशिप मैच)-ब्रॉन स्ट्रोमैन VS ब्रे वायट (वायट स्वाम्प फाइट)-रे मिस्टीरियो VS सैथ रॉलिंस (आय फॉर एन आय मैच)-अपोलो क्रूज VS MVP (WWE यूएस चैंपियनशिप मैच)-न्यू डे Vs शिंस्के नाकामुका और सिजेरो ( स्मैकडाउन चैंपियनशिप के लिए टेबल्स मैच )It's an EYE for an EYE when @reymysterio and @WWERollins finally settle their score at The Horror Show at #ExtremeRules. 👀 pic.twitter.com/M0BPvPWuCm— WWE (@WWE) July 7, 2020ये भी पढ़ें: WWE द्वारा साल 2018 में निकाले गए ये 5 सुपरस्टार्स आज कहां हैं