#2 रॉलिंस को अपने बलबूते पर चीज़ों को करने की जरूरत है
अब रेंस जा चुके हैं और इस कारण उनकी जगह किसी न किसी रैसलर को तो देनी पड़ेगी। फ़िलहाल रॉलिंस फैंस के बीच काफी मशहूर हैं और शायद अब वह रेंस की जगह कुछ समय तक ले लेंगे।
साल 2014 में जब यह ग्रुप टूटा था तब रोमन को काफी फायदा हुआ था। वह बिना अपने शील्ड भाइयों की मदद के बड़े मुकाबले जीत रहे थे और इससे उनका करियर काफी अच्छा बन चुका था। अब ऐसा ही रॉलिंस के साथ भी हो सकता है और इसलिए रॉलिंस को इस ग्रुप से दूर रखना चाहिए।
आने वाले कुछ सालों में रॉलिंस को अपने आप को ऐसा सुपरस्टार बनाना होगा जो कि अपने बलबूते पर मुक़ाबलों को जीत सकता है। ऐसे में अगर उन्हें द शील्ड के साथ फिर से मिला दिया जायेगा तो उनके करियर पर बुरा असर पड़ सकता है।
Published 03 Nov 2018, 19:00 IST