WWE का इतिहास बहुत पुराना रहा है जो पिछले कई दशकों से प्रो रेसलिंग फैंस का मनोरंजन करता आ रहा है। इसमें हल्क होगन (Hulk Hogan), ब्रूनो सम्मार्टिनो (Bruno Sammartino), रिक फ्लेयर और ब्रेट हार्ट (Bret Hart) जैसे महान रेसलर्स काम कर चुके हैं।इन्हीं में से एक नाम द अंडरटेकर का भी रहा, जिन्होंने इस प्रमोशन में अपना डेब्यू 1990 सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) में किया था। हालांकि 2020 Survivor Series में वो रिटायर हो चुके हैं, लेकिन अपने 30 साल लंबे WWE करियर में उन्होंने ढेरों उपलब्धियां अपने नाम कीं।WWE@WWERelive the iconic career of The @undertaker following his WWE Hall of Fame induction announcement.#WWEHOF8:34 AM · Feb 18, 2022206206545Relive the iconic career of The @undertaker following his WWE Hall of Fame induction announcement.#WWEHOF https://t.co/RP2uy26CSvहाल में उन्हें इस साल WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किए जाने की पुष्टि की गई है, यानी अंडरटेकर के महान करियर से एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ने वाली है। उनके ऐतिहासिक करियर को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम अंडरटेकर के करियर की 4 सबसे यादगार घटनाओं के बारे में आपको बताएंगे।#)WWE WrestleMania 30 में ऐतिहासिक स्ट्रीक का अंत हुआWWE@WWEIn a rare sit-down interview on @WWETheBump, The @undertaker spoke in-depth about #WrestleMania 30, @RicFlairNatrBoy, @BrockLesnar and the end of the STREAK.3:31 AM · May 12, 20201364213In a rare sit-down interview on @WWETheBump, The @undertaker spoke in-depth about #WrestleMania 30, @RicFlairNatrBoy, @BrockLesnar and the end of the STREAK. https://t.co/hw5Xat6mTgद अंडरटेकर ने अपना पहला WrestleMania मैच साल 1991 में जीता था। उसके बाद वो नियमित रूप से साल के सबसे बड़े शो का हिस्सा बनते रहे और धीरे-धीरे ये स्ट्रीक सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बनती जा रही थी। WrestleMania 29 में सीएम पंक के साथ जीत के बाद उनकी स्ट्रीक 21 मैचों की हो चुकी थी।उससे अगले साल यानी WrestleMania 30 में उनकी भिड़ंत ब्रॉक लैसनर से हुई। उससे पहले भी द डैड मैन और द बीस्ट कई बार आमने-सामने आ चुके थे, लेकिन ये भिड़ंत इसलिए खास रही क्योंकि वो WrestleMania रिंग में पहली बार एक-दूसरे से भिड़ रहे थे।इस मैच में उनके बीच 25 मिनट से भी ज्यादा समय तक कड़ा संघर्ष देखने को मिला, लेकिन जैसे ही लैसनर ने अंडरटेकर को पिन किया और उसके बाद 3 काउंट पूरे होते ही पूरा प्रो रेसलिंग यूनिवर्स चौंक उठा। आपको याद दिला दें कि इससे पहले 2011 में अंडरटेकर की स्ट्रीक को तोड़ने से लैसनर इनकार कर चुके थे और उनके अलावा कई दिग्गजों ने इस स्ट्रीक को तोड़ने से इनकार कर दिया था, मगर WrestleMania 30 में जाकर आखिरकार इसे अंतिम रूप मिला।