कोरोना महामारी फैलने के बाद बिना लाइव ऑडियंस के शोज का आयोजन कराना WWE के लिए काफी बड़ी चुनौती थी। इसके बाद WWE ने थंडरडोम का निर्माण किया और थंडरडोम के एरीना में वर्चुअल फैंस को जगह दी गई। आपको बता दें, SummerSlam 2020 ऐसा पहला पीपीवी था जिसका आयोजन थंडरडोम में कराया गया था। हालांकि, जल्द ही एरीना में लाइव ऑडियंस की वापसी होने वाली है और लाइव ऑडियंस की वापसी के बाद थंडरडोम का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: WWE NXT रिजल्ट्स: नए फैक्शन ने डेब्यू करके मचाया बवाल, कैरियन क्रॉस ने अपने चैलेंजर पर किया बुरी तरह हमला
हाल ही में Hell in a Cell 2021 का समापन हुआ है और आपको बता दें, यह थंडरडोम में हुआ आखिरी WWE पीपीवी था। देखा जाए तो WWE में थंडरडोम एरा के दौरान कई बेहतरीन मैच देखने को मिले थे और इनमें से कुछ मैच यादगार बन चुके हैं। इस आर्टिकल में हम WWE थंडरडोम में हुए 5 सबसे यादगार मैचों का जिक्र करने वाले हैं।
5- एजे स्टाइल्स vs सैमी जेन vs जैफ हार्डी (WWE आईसी चैंपियनशिप लैडर मैच, Clash of Champions 2020)
Clash of Champions 2020 में आईसी चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट लैडर मैच देखने को मिला। इस मैच में जैफ हार्डी आईसी चैंपियन के तौर पर उतरे थे जबकि सैमी जेन भी WWE से ब्रेक लेने से पहले आईसी चैंपियन हुआ करते थे और उन्हें ब्रेक लेने की वजह से बिना हारे ही अपना टाइटल छोड़ना पड़ा था।
ये भी पढ़ें:- WWE Rumor Roundup: ऐज के SummerSlam प्रतिद्वंदी का खुलासा हुआ, खतरनाक रेसलर के नए करियर पर अपडेट
WWE में वापसी के बाद सैमी ने खुद को आईसी चैंपियन के रूप में पेश किया था इसलिए इस लैडर मैच के दौरान रिंग के ऊपर दो टाइटल्स टंगे हुए थे। इस मैच के दौरान इन तीनों सुपरस्टार्स के बीच रिंग के बाहर और अंदर दोनों जगह जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था। यह कहना गलत नहीं होगा कि यह मैच साल 2020 में हुए सबसे बेहतरीन मैचों में से एक था। वहीं, अंत में सैमी जेन ने स्टाइल्स को हथकड़ी लगाकर लैडर से बांध दिया था और इसके बाद टाइटल निकालकर जेन असली आईसी चैंपियन बने थे।
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!
4- WWE Elimination Chamber मैच 2021 (यूनिवर्सल चैंपियनशिप नंबर 1 कंटेंडर)
WWE Elimination Chamber में हुए इस मैच की शुरूआत डेनियल ब्रायन और सिजेरो ने की और मैच शुरू होते ही इन दोनों WWE सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट शुरू हो गई। इसके बाद बाकी सुपरस्टार्स ने भी समय होने पर पॉड से मैच में एक-एक करके एंट्री की। इस मैच में सिजेरो ने किंग कॉर्बिन को लॉक में जकड़कर उन्हें टैप कराते हुए पहला एलिमिनेशन किया था।
इसके बाद केविन ओवेंस ने सैमी जेन को जबकि जे उसो ने केविन ओवेंस और सिजेरो को एलिमिनेट कर दिया था। अंत में, जे उसो और ब्रायन के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली थी और इसके बाद जे उसो को एलिमिनेट करके ब्रायन इस मैच के विजेता बने थे। देखा जाए तो इस मैच में शामिल सभी सुपरस्टार्स की परफॉर्मेंस काफी शानदार रही थी लेकिन डेनियल ब्रायन और सिजेरो ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया था।
3- बेली vs बियांका ब्लेयर (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच, WWE Hell in a Cell 2021)
हाल ही में संपन्न हुए WWE Hell in a Cell 2021 पीपीवी में SmackDown विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर ने बेली के खिलाफ Hell in a Cell मैच में अपना टाइटल डिफेंड किया था। इस मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था।
इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स ने स्टील स्टेप्स, स्टील चेयर्स, केंडो स्टिक का हथियार के रूप में इस्तेमाल करके एक-दूसरे को खूब चोट पहुंचाई थी और यह सही मायने में एक बेहतरीन Hell in a Cell मैच था। वहीं, इस मैच के अंत में बियांका ने बेली को लैडर पर अपना फिनिशिंग मूव देते हुए मैच जीत लिया था।
2- बॉबी लैश्ले vs ड्रू मैकइंटायर vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (WWE चैंपियनशिप मैच, WrestleMania BackLash)
WrestleMania BackLash में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना टाइटल डिफेंड किया था। इस मैच के दौरान इन तीनों ही सुपरस्टार्स ने अपनी पूरी जान झोंक दी थी और देखा जाए तो यह मैच फैंस के उम्मीदों से कई ज्यादा बेहतर था।
इस मैच के अंत में बॉबी लैश्ले ने स्ट्रोमैन को स्पीयर देते हुए पिन करके मैच जीत लिया था। आपको बता दें, स्ट्रोमैन का यह WWE में आखिरी मैच था और इस हिसाब से भी यह यादगार मैच बन चुका है।
1- रोमन रेंस vs सिजेरो (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच, WrestleMania BackLash)
WrestleMania BackLash में सिजेरो को WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिला था और शायद यह सिजेरो के करियर का सबसे बड़ा मैच था। सिजेरो ने इस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया और मैच में बेहतरीन परफॉर्मेंस के जरिए उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया था।
वहीं, रोमन रेंस ने भी हमेशा की तरह इस मैच में बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी लेकिन इस मैच के दौरान उन्हें सिजेरो से जबरदस्त टक्कर मिल रही थी। आपको बता दें, इस मैच में रोमन द्वारा सिजेरो को हराने में काफी मुश्किलें आ रही थी और अंत में, रोमन ने सिजेरो को गुलोटिन लॉक में जकड़ लिया। हालांकि, सिजेरो हार मानने को तैयार नहीं थे लेकिन उनके बेहोश होने की वजह से रोमन को इस मैच का विजेता घोषित कर दिया गया था।