साल 2018 का आखिरी पे-पर-व्यू TLC है और 16 दिसंबर (भारत में 17 दिसंबर )को आने वाला है। इस इवेंट का मैच कार्ड लगभग तैयार है और अगले हफ्ते कहानी पूरी साफ हो जाएगी।
TLC का मतलब होता है टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स और इस पीपीवी में होने वाले मैचों में शामिल शर्त के अनुसार ये हथियार लीगल होते हैं। टीएलसी पीपीवी की शुरूआत साल 2009 में हुई थी। दरअसल इस पीपीवी में होने वाले ज्यादातर मैचों में चार शर्तें होती हैं, पहली टेबल्स मैच, दूसरा चेयर्स मैच, तीसरा लैडर्स मैच और चौथा ट्रेडिशनल टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स मैच, जिसको TLC मैच भी कहा जाता है।
हमने हमेशा TLC में गजब के पल देखे हैं। कभी कोई सुपरस्टार टेबल पर गिरता है कभी कोई लैडर से गिरता है इतना ही नहीं हर मैच में चेयर का इस्तेमान तो जरुर होता है। पिछले साल शील्ड ने पांच सुपरस्टार्स को टेबल, चेयर , लैडर से काफी मारा था।
जॉन सीना ने एक बार ऐज को लैडर के ऊपर से टेबल पर "एए" मारा था। जबकि सैथ रॉलिंस के साथ आने वाले "जे" एंड "जे" सिक्यूरिटी को भी एकसाथ सीना "एए" मार चुके हैं। ऐज ने भी एक बार जैफ हार्डी को लैडर से लटकते हुए स्पीयर मारा था। क्या इस बार भी TLC में कुछ ऐसे पल देखने हो मिलेंगे ये देखना दिलचस्प होगा लेकिन इस वीडियो में आप देख सकते हैं TLC के 10 शानदार पल।
सैथ रॉलिंस (c) vs डीन एम्ब्रोज़ (WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप)
-रोंडा राउज़ी (c) vs नाया जैक्स (WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप)
-ब्रॉन स्ट्रोमैन vs बैरन कॉर्बिन (TLC मैच)
-डेनियल ब्रायन (c) vs एजे स्टाइल्स (WWE चैंपियनशिप)
-बैकी लिंच (c) vs शार्लेट फ्लेयर vs असुका (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप)
-द बार (c) vs द न्यू डे vs द उसोज़ (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप)
-नटालिया Vs रुबी रॉयट (टेबल मैच)
-बॉबी लैश्ले vs इलायस
-फिन बैलर vs ड्रू मैकइंटायर
WWE TLC पे-पर-व्यू से जुड़ी हर खबर, स्लाइड, आंकड़े पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें