#3 आर ट्रुथ (और कार्मेला)
कार्मेला के साथ मिक्स्ड मैच चैलेंज का हिस्सा बनने के बाद से आर ट्रुथ के करियर ने एक मोड़ ले लिया है। दोनों पिछले कुछ समय से स्मैकडाउन शो का हिस्सा रहे हैं और लोकप्रिय टीवी शो "ट्रुथ टीवी" के होस्ट रह चुके हैं।
मिक्स्ड मैच चैलेंज का दूसरा सीजन पहले सीजन जैसा आकर्षक नहीं रहा है और TLC में इसके फाइनल का आयोजन होगा, जिसमें जिंदर महल और एलिसा फॉक्स की जोड़ी का सामना आर ट्रुथ और कार्मेला से होगा। इसमें जीत के बाद शायद इस स्टार को रॉयल रम्बल में 30वें नंबर पर जगह बनाने का मौका मिले।
आर ट्रुथ भले ही WWE के सबसे मनोरंजक स्टार हों लेकिन मैच जीतने और खिताब हासिल करने में आर ट्रुथ को ज्यादा कामयाबी नहीं मिली। MMC सीजन 2 की ट्रॉफी जीतना आर ट्रुथ के लिए बड़ी उपलब्धि होगी और इससे उनके करियर को भी एक बड़ापुश मिल सकता है।