#2 ड्रू मैकइंटायर
आने वाले पीपीवी में फिन बैलर के खिलाफ ड्रू मैकइंटायर की जीत को लेकर शायद ही किसी को कोई सवाल होगा लेकिन हो सकता है आखिरी समय पर WWE अपना निर्णय बदलकर इस पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन को जीत दिला दे।
ड्रू मैकइंटायर को इस समय रॉ में बहुत ही अच्छा पुश मिल रहा है। रॉ में डॉल्फ ज़िगलर के साथ डेब्यू करने के बाद ड्रू मैकइंटायर ने रुकने का नाम नहीं लिया। ज़िगलर के साथ जोड़ी टूटने के बाद अब ड्रू मैकइंटायर सिंगल्स मैच की ओर ध्याद दे सकते हैं। इसमें वो कर्ट एंगल, डॉल्फ ज़िगलर को हरा चुके हैं और फिन बैलर के खिलाफ जीत उनकी बड़ी जीत होगी।
इसलिए फिन बैलर को हराकर ड्रू मैकइंटायर अपने सिंगल्स करियर को बड़ा पुश दे सकते हैं। इसके बाद स्कॉटिश साइकोपैथ को किसी खिताब के पीछे बढ़ते हुए देखकर ख़ुशी होगी। इसकी शुरुआत वो सैथ रॉलिंस के IC चैंपियनशिप से कर सकते हैं।