#1 असुका
एम्प्रेस ऑफ टौमोरो अपने पिछले साल के मोमेंटम को आगे बरकरार रखने में असफल रही हैं। 500 मैच की लगातार जीत की स्ट्रीक रैसलमेनिया 34 में शार्लेट फ्लेयर के हाथों टूटी। TLC पीपीवी में होने वाले ट्रिपल थ्रैट मैच में बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के बीच अच्छे मुकाबले देखने मिल चुके हैं। लेकिन अब इसमें असुका भी शामिल होंगी।
बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर दोनो में से किसी एक का सामना रैसलमेनिया में रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी से ज़रूर होगा। TLC पीपीवी में असुका की जीत से जापानी सुपरस्टार को बड़ा पुश मिलेगा और स्मैकडाउन विमेंस डिवीज़न में नई जान आएगी।
बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर दोनों ही उम्दा रैसलर्स हैं लेकिन स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन के रूप में असुका अपना खोया हुआ मोमेंटम वापस हासिल कर सकती हैं और इसकी मदद से कुछ समय के लिए ब्लू ब्रांड के विमेंस डिवीज़न में भी बदलाव देखने मिलेगा।
लेखक: शिवेन सचदेवा, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी