WWE के TLC पे-पर-व्यू को लेकर कंपनी की तरफ से मैचों के एलान होना शुरु हो गए हैं। स्मैकडाउन में WWE चैंपियनशिप मैच की घोषणा की गई। एजे स्टाइल्स ने अपने रीमैच क्लॉज़ के जरिए डेनियल ब्रायन के खिलाफ मैच सैट कर लिया है। 17 दिसंबर को अमेरिका के सैन होज़े में एक बार फिर से दोनों सुपरस्टार्स के बीच चैंपियनशिप के लिए मैच होगा।इस मैच के अलावा भी रॉ की टीम द्वारा 3 मुकाबलों की घोषणा की गई है। TLC में डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। अभी सामने नहीं आया है कि इस मैच में कोई स्टिपुलेशन (शर्त) होगी या फिर एक नॉर्मल मैच होगा।वहीं TLC में ही रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउज़ी, नाया जैक्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करती हुई नजर आएंगी। दरअसल नाया जैक्स ने पिछले महीने के आखिर में हुए एवोल्यूशन पीपीवी में बैटल रॉयल जीतकर चैंपियनशिप मैच का मौका पाया था।रॉ के तीसरे मैच में बैरन कॉर्बिन और ब्रॉक लैसनर के बीच TLC मैच का एलान किया गया है। अभी साफ नहीं हो पाया है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन इस मैच में शामिल होंगे या नहीं क्योंकि उन्हें कोहनी की सर्जरी भी करवानी है।WWE में साल का आखिरी पे-पर-व्यू इवेंट TLC (टेबल्स, लैडर्स, चेयर्स) होगा। TLC इवेंट 16 दिसंबर (भारत में 17 दिसंबर) को अमेरिका के सैन होज़े में आयोजित किया जाएगा। इसमें रॉ और स्मैकडाउन दोनों ब्रांड के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। ये पे-पर-व्यू अपने TLC मैच, लैडर मैच, चेयर मैच और टेबल मैच के लिए जाना जाता है।TLC पे-पर-व्यू का अब तक का मैच कार्ड:सैथ रॉलिंस (c) vs डीन एम्ब्रोज़ (WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप)The mind games are over come #WWETLC when @WWERollins defends the #ICTitle against @TheDeanAmbrose! https://t.co/v6zqMKBe9r pic.twitter.com/gRm0xXq9QP— WWE (@WWE) November 19, 2018रोंडा राउज़ी (c) vs नाया जैक्स (WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप)Will the #FaceBreaker @NiaJaxWWE strike again at #WWETLC when she challenges #RAW #WomensChampion @RondaRousey? https://t.co/3NxhVAmETb pic.twitter.com/viMBFW6Gpy— WWE (@WWE) November 20, 2018ब्रॉन स्ट्रोमैन vs बैरन कॉर्बिन (TLC मैच) If @BraunStrowman makes it to #WWETLC, he intends to make @BaronCorbinWWE get these tables, ladders, AND chairs...and the stakes couldn't be higher! https://t.co/EF0fFy6TTa pic.twitter.com/m0rZxjrBPb— WWE (@WWE) November 20, 2018डेनियल ब्रायन (c) vs एजे स्टाइल्स (WWE चैंपियनशिप)LIVE | @WWEDanielBryan will defend his #WWETitle when @AJStylesOrg gets his rematch at #WWETLC! #SDLive #WWEAustralia pic.twitter.com/1uSDuDym7j— WWE Australia (@WWEAustralia) November 21, 2018WWE TLC इवेंट से जुड़ी सारी खबरें यहां पढ़ें