WWE के साल 2020 के आखिरी पीपीवी TLC 2020 के शुरू होने में कुछ ही दिन रह गए हैं। थंडरडोम में हुए दूसरे शोज की तरह TLC 2020 पीपीवी के भी धमाकेदार होने की संभावना है। हालांकि, पिछले कुछ समय में WWE के शोज खासकर RAW के शोज उतने दिलचस्प नही रहे हैं लेकिन TLC 2020 का मैच कार्ड काफी शानदार लग रहा है और उम्मीद है कि यह पीपीवी फैंस को काफी पसंद आएगा। आपको बता दें, इस पीपीवी के लिए अभी तक 6 मैचों की घोषणा हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: 3 कठोर निर्णय जो WWE को साल 2021 में जरूर लेना चाहिए
इस पीपीवी के मैच कार्ड में शामिल रोमन रेंस vs केविन ओवेंस, ड्रू मैकइंटायर vs एजे स्टाइल्स जैसे मैच इस शो के सबसे बेहतरीन मैच साबित हो सकते हैं। इसके अलावा TLC 2020 के मैच कार्ड में शामिल दूसरे मैचों में भी कुछ चौंकाने वाले पल देखने को मिल सकते हैं और इन बेहतरीन पलों से TLC पीपीवी को एक शो के रूप में काफी फायदा हो सकता है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि TLC 2020 पीपीवी में जरूर होनी चाहिए।
5- TLC 2020 पीपीवी में दो टीएलसी मैचों को अलग-अलग तरीके से बुक करना चाहिए
TLC 2020 के लिए अभी तक दो स्टिपुलेशन मैचों की घोषणा हुई है और ये दोनों वर्ल्ड टाइटल मैच मैच हैं। आपको बता दें, इस पीपीवी में होने जा रहे दोनों मैच TLC मैच हैं। इस पीपीवी में TLC मैच में रोमन रेंस, केविन ओवेंस के खिलाफ अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं जबकि ड्रू मैकइंटायर, एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े उलटफेर जो WWE RAW के इतिहास में देखने को मिल चुके हैं
रोमन और केविन ओवेंस की दुश्मनी काफी पर्सनल हो चुकी है इसलिए पीपीवी में इस मैच में क्रिएटिव टीम को कहानी पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। वहीं, ड्रू मैकइंटायर vs एजे स्टाइल्स के मैच में कई सुपरस्टार्स के दखल की संभावना है इसलिए WWE को इस मैच को एक एक्शन मैच के तौर पर बुक करना चाहिए।