WWE Survivor Series 2020 अब समाप्त हो चुका है और WWE की निगाहें अपने अगले पीपीवी TLC यानि टेबल लैडर्स & चेयर पीपीवी है जो कि 20 दिसंबर (भारत में 21 दिसंबर) को लाइव आने वाला है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Survivor Series 2020 में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने एक खतरनाक मैच में WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर को हराया था और ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस को TLC पीपीवी के लिए उनका नया चैलेंजर मिल सकता है।ये भी पढ़ें: WWE Survivor Series 2020: 4 कारण क्यों इस पीपीवी को सालों तक याद रखा जाएगाआपको बता दें, इस वक्त SmackDown में काफी कम ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो ट्रायबल चीफ रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ना डिजर्व करते हैं तो इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो TLC पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को चैलेंज कर सकते हैं।4- WWE सुपरस्टार लार्स सुलिवन से हो सकता है कि रोमन रेंस का मुकाबलाWhat would be your reaction be if at some point #LarsSullivan #TheFeak became #UniversalChampion. Comment below or show a gif with your reaction. Retweets appreciated #WWE #SmackDown pic.twitter.com/zOnxPmeDaO— The Closed Fist (@TheClosedFist) October 24, 2020चोट के कारण लंबे समय तक WWE से दूर रहने के बाद लार्स सुलिवन WWE में वापसी कर चुके हैं। हालांकि, वापसी के बाद से ही वह कुछ खास नहीं कर सके हैं और वह न ही Survivor Series 2020 का हिस्सा थे। इस बात की संभावना है कि लार्स सुलिवन इस हफ्ते स्मैकडाउन में आकर रोमन रेंस को चैलेंज कर सकते हैं।ये भी पढ़ें: Survivor Series 2020 में हुए Raw vs SmackDown की लड़ाई में किस ब्रांड की हुई जीत, क्या रहा दोनों ब्रांड का फाइनल स्कोर?आपको बता दें, अतीत में रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ फ्यूड करके उन्हें WWE में बड़ा सुपरस्टार बनने में मदद की थी और ठीक इसी प्रकार, लार्स सुलिवन को द बिग डॉग के साथ फ्यूड में आने से फायदा हो सकता है।3- WWE यूनिवर्सल रोमन रेंस के अगले चैलेंजर केविन ओवेंस होंगे?Kevin Owens is looking forward to his commentary gig on next week’s NXT, and took to social media to promote it. #KevinOwens #WWE #NXT https://t.co/ls7byKabXk pic.twitter.com/svZxFLo7lL— 411 Wrestling (@411wrestling) November 21, 2020केविन ओवेंस इस वक्त SmackDown में उन कुछ चुनिंदा बेबीफेस सुपरस्टार्स में शामिल हैं तो WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ टाइटल पिक्चर में आना डिजर्व करते हैं। आपको बता दें, कई रिपोर्ट्स में केविन ओवेंस को रोमन रेंस का अगला चैलेंजर बताया गया है। हम उम्मीद करेंगे कि यह रिपोर्ट सच हो क्योंकि ओवेंस को काफी समय से यूनिवर्सल टाइटल पिक्चर में लड़ने का मौका नही मिला है।