WWE TLC 2020: 4 सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस vs केविन ओवेंस मैच में दखल दे सकते हैं 

रोमन रेंस vs केविन ओवेंस
रोमन रेंस vs केविन ओवेंस

रोमन रेंस WWE TLC 2020 में अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को केविन ओवेंस के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। यह एक टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स मैच होने वाला है। WWE TLC पीपीवी 20 दिसंबर (भारत में 21 दिसंबर) को लाइव आने वाला है।

WWE ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाले इस बड़े मुकाबले को बहुत ही शानदार तरीके से बुक किया है और यह दुश्मनी काफी ज्यादा पर्सनल भी हो गई है। रोमन रेंस और केविन ओवेंस दोनों ने ही इस स्टोरीलाइन में बेहतरीन काम किया है, जिसके कारण फैंस की दिलचस्पी इस फिउड में बहुत ज्यादा है।

यह भी पढ़ें- WWE TLC 2020 अबतक का मैच कार्ड: रोमन रेंस का खतरनाक मैच में होगा दुश्मन से सामना

यह ही वजह है कि TLC में फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार रोमन रेंस vs केविन ओवेंस के बीच होने वाला यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का ही है। अब से कुछ ही घंटों बाद इस मुकाबले की शुरुआत होने वाली है, लेकिन पूरी उम्मीद है कि WWE इस मैच को दिलचस्प बनाने के लिए मैच को अलग तरह से बुक कर सकती है और बाहरी दखल भी देखने को मिल सकता है।

आइए नजर डालते हैं कौन से WWE सुपरस्टार्स TLC में रोमन रेंस vs केविन ओवेंस मैच में दखल दे सकते हैं:

#) जे उसो WWE TLC में रोमन रेंस vs केविन ओवेंस मैच में दखल दे सकते हैं

रोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच SmackDown में जो दुश्मनी चल रही है, इसमें जे उसो का किरदार बहुत ज्यादा अहम रहा है। रोमन रेंस के कहने और उनका विश्वास जीतने के लिए लगातार जे उसो ने केविन ओवेंस के ऊपर अटैक भी किया है। पिछले हफ्ते हुए SmackDown के एपिसोड में भी जे उसो ने चार बार केविन ओवेंस के ऊपर अटैक किया।

यह भी पढ़ें - WWE TLC इतिहास में हुए सभी टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स मैच पर नजर: रोमन रेंस अभी तक कितने मैच हार चुके हैं?

इस बात की पूरी संभावना है कि WWE TLC में रोमन रेंस vs केविन ओवेंस के मैच में जे उसो जरूर दखल दे सकते हैं। जे उसो लगातार अपने आप को साबित करने की कोशिश कर रहे हैं और इसी वजह से जे उसो के कारण मैच के नतीजे में बड़ा फर्क पड़ सकता है।

आपको बता दें कि सर्वाइवर सीरीज 2020 में रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर मैच में भी जे उसो ने दखल देते हुए ड्रू मैकइंटायर पर अटैक किया था और अंत में रोमन रेंस को जीत मिली थी। ऐसा ही कुछ WWE TLC में भी हो सकता है।

#) डेनियल ब्रायन WWE TLC में रोमन रेंस से अपना बदला ले सकते हैं

कुछ हफ्तों पहले WWE SmackDown में जे उसो और डेनियल ब्रायन के बीच सर्वाइवर सीरीज एलिमिनेशन मैच में जगह बनाने के लिए मुकाबला हुआ था। इस मैच के खत्म होने के बाद रोमन रेंस के कहने पर जे उसो ने डेनियल ब्रायन के ऊपर बहुत बुरी तरह से अटैक किया था। इसके बाद सर्वाइवर सीरीज के बाद हुए पहले एपिसोड में भी रोमन रेंस के कारण ही जे उसो ने ब्रायन के ऊपर अटैक किया था।

डेनियल ब्रायन पूरी तरह से रोमन रेंस से अपने ऊपर हुए अटैक का बदला लेना चाहेंगे। इसके अलावा अफवाहों के अनुसार रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रॉयल रंबल में मैच हो सकता है और इसकी शुरुआत WWE TLC से कर सकती है।

#) WWE TLC में एलिस्टर ब्लैक वापसी करते हुए रोमन रेंस vs केविन ओवेंस के मैच में दखल देंगे

एलिस्टर ब्लैक को WWE ड्राफ्ट के दौरान SmackDown में भेजा गया था। हालांकि तब से लेकर अभी तक वो ब्लू ब्रांड में नजर नहीं आए हैं और फैंस को उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार है। एलिस्टर ब्लैक की वापसी के लिए TLC बिल्कुल सही स्टेज रहेगा।

एलिस्टर ब्लैक हील और फेस दोनों का करिदार अच्छे से निभा सकते हैं। इसी वजह से WWE ब्लैक की स्टोरीलाइन रोमन रेंस या केविन ओवेंस दोनों के साथ उनकी स्टोरीलाइन की शुरुआत कर सकती है।

#)ब्रॉन स्ट्रोमैन के बाद WWE TLC में रोमन रेंस के साथ कहानी की शुरुआत करेंगे ?

WWE ऑफिशियल्स पर अटैक के कारण ब्रॉन स्ट्रोमैन को सस्पेंड कर दिया गया था। इसके बाद से ही वो नजर नहीं आए हैं। WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस का इतिहास काफी पुराना है और इसी वजह से अगर स्ट्रोमैन TLC पीपीवी में चौंकाने वाली वापसी करसते हुए रोमन रेंस पर अटैक करते हैं, तो एक बार फिर दोनों के बीच स्टोरीलाइन की शुरुआत हो सकती है। इस बात की संभावना काफी कम है, लेकिन मौजूदा समय में रेटिंग्स को सुधारने के लिए WWE के लिए इससे बेहतर मौका कोई और नहीं हो सकता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now