#) किंग कॉर्बिन ने 2019 WWE TLC में रोमन रेंस को हराया था
पिछले साल हुए WWE TLC पीपीवी में रोमन रेंस औऱ किंग कॉर्बिन के बीच टीएलसी मैच हुआ था। इस मैच में पूरी तरह से नंबर्स गेम बिग डॉग के ऊपर भारी पड़े थे। डॉल्फ जिगलर, कॉर्बिन के गार्ड्स और द रिवाइवल पूरी तरह से रोमन रेंस के ऊपर भारी पड़े और मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन रिंग में बेबस नजर आए।
मैच के अंत में रिंग में डॉल्फ जिगलर ने सबसे पहले रेंस को जिगजैग दिया, फिर द रिवाइवल ने रेंस को शैटर मशीन मूव लगाया और फिर किंग कॉर्बिन ने रेंस को स्टील स्टेप्स पर एंड ऑफ डेज लगाया और पिनफॉल के जरिए रोमन रेंस को हराते हुए अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की।
Edited by मयंक मेहता