WWE TLC का काउटंडाउन शुरु हो गया है और एक SmackDown का एपिसोड रह गया है। WWE इस हफ्ते के एपिसोड के जरिए स्टोरीलाइन को मजबूत करना पसंद करेगा तभी कंपनी द्वारा ऐलान हो गया है कि स्मैकडाउन में इस हफ्ते क्या क्या होने वाले हैं। पिछले हफ्ते केविन ओवेंस पर रोमन रेंस ने अटैक किया था लेकिन अब माना जा रहा है कि केविन ओवेंस स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने के लिए ट्रायबल चीफ रोमन रेंस पर जानलेवा अटैक कर बदला लेंगे।THIS FRIDAY... #SmackDown comes to @FS1 for one night only as @FightOwensFight has a score to settle with @WWERomanReigns and @SashaBanksWWE is out for payback just days before #WWETLC! pic.twitter.com/66EdxpOJSe— WWE (@WWE) December 15, 2020WWE पिछले हफ्ते SmackDown में क्या हुआ था?पिछले हफ्ते केविन ओवेंस ने एंट्री की और रिंग में टेबल, लैडर और चेयर्स लेकर आए। इस दौरान जे उसो ने कहा कि वो ओवेंस को सबक सिखना चाहते हैं जिसके बाद जे उसो बैकस्टेज से वहां से चले गए। केविन ओवेंस ने प्रोमो कट किया और अपने मैच को हाइप किया। इस दौरान उन्होंने टेबल्स और चेयर्स के बारे में बात की। वो लैडर पर चढ़कर प्रोमो कट कर रहे थे। इस दौरान जे उसो ने आकर ओवेंस पर हमला किया। इस दौरान ओवेंस ने जबरदस्त वापसी की और उसो पर हमला किया। ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों WWE रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच भविष्य में मैच प्लान कर रहा हैतभी WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने एंट्री हालांकि केविन ओवेंस ने उन्हें काफी ललकारा लेकिन वो रिंग में नहीं गए। इसके चलते रोमन वापस चले गए। इसे बाद ओवेंस स्टील चेयर लेकर बैकस्टेज चले गए। बैकस्टेज केविन ओवेंस द बिग डॉग को ढूंढ रहे थे लेकिन कायला ब्रेक्सटन ने उन्हें रोका और सवाल किया। वो सवालों के जवाब दे रहे थे लेकिन रोमन रेंस ने आकर उनपर जबरदस्त हमला किया और बुरी हालत कर दी और TLC के लिए कड़ा संदेश दिया।.@WWERomanReigns' message to @FightOwensFight couldn't be any more clear! #SmackDown @HeymanHustle pic.twitter.com/5qA5RlfaV1— WWE (@WWE) December 12, 2020अब WWE TLC में रोमन रेंस और केविन ओवेंस का मैच होने वाला है। हालांकि ये पहली बार नहीं जब रोमन रेंस और ओवेंस रिंग में भिड़ंने वाले हैं इससे पहले भी कई बार दोनों का सामना हुआ है। अब देखना होगा कि 20 दिसंबर (भारत में 21 दिसंबर) को होने वाली TLC में किसी जीत होती है।ये भी पढ़ें: 3 WWE स्टोरीलाइंस जिनमें असली फैमिली मेंबर शामिल थे और 2 जिनमें शामिल फैमिली मेंबर नकली थे