WWE पिछले कई दशकों से कई ऐतिहासिक पीपीवी का आयोजन करता आ रहा है। रेलमेनिया और सर्वाइवर सीरीज जैसे शोज़ WWE के सबसे पुराने पे-पर-व्यू में गिने जाते हैं। वहीं WWE के कुछ नए इवेंट्स में से एक TLC भी है जिसकी शुरुआत केवल 1 दशक पहले ही हुई है।
पिछले करीब 11 साल के समय में TLC पीपीवी में कई यादगार मुकाबले और मोमेंट्स देखे जाते रहे हैं। हालांकि TLC को साल 2009 में एक पीपीवी का दर्जा मिला लेकिन उससे पहले भी टेबल्स-चेयर्स-लैडर्स मैच लड़े जाते रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों TLC 2020 में रोमन रेंस vs केविन ओवेंस मैच को बुक किया गया
मैचों में टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स सम्मिलित हों तो जबरदस्त हार्डकोर रेसलिंग देखने को मिलती है, जहां सुपरस्टार्स खुद को चोट लगने की संभावना को अपने दिमाग से उतार चुके होते हैं।
लैडर्स के ऊपर से भी कई बार सुपरस्टार्स को छलांग लगाते देखा गया है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम WWE TLC पीपीवी के इतिहास के कुछ सबसे यादगार और दिलचस्प मोमेंट्स से आपको अवगत कराने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: 7 सुपरस्टार्स जिन्हें आप नहीं जानते TLC मैच लड़ चुके हैं
WWE सुपरस्टार ऐज ने जैफ हार्डी को हवा में स्पीयर लगाया
जैफ हार्डी की गिनती WWE इतिहास के सबसे बेहतरीन हार्डकोर स्टाइल वाले सुपरस्टार्स में की जाती है। बात है रेसलमेनिया 17 की जिसमें 3 टीमों के बीच WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए TLC मैच लड़ा गया।
मैच के दौरान हार्डी लैडर पर चढ़कर हवा में लटकी चैंपियनशिप्स को उतारने के बेहद करीब जा पहुंचे थे। तभी नीचे से बबा रे डड्ली ने लैडर को खींचा और हार्डी ऊपर ही लटके रहे।
ऐज ने मौके का फायदा उठाया और दूसरी लैडर पर चढ़कर हार्डी को हवा में ही स्पीयर लगा दिया। ये आज भी WWE इतिहास के सबसे आइकॉनिक मोमेंट्स में से एक बना हुआ है। TLC 2020 की बात की जाए तो हार्डी को अभी तक कोई मैच नहीं मिला है, वहीं ऐज फिलहाल चोट के कारण बाहर चल रहे हैं।
ये भी पढ़ें: TLC 2019 पीपीवी का हिस्सा रहे 4 सुपरस्टर्स जो अब WWE छोड़ चुके हैं