WWE ने ट्रिब्यूट टू द ट्रुप्स इवेंट नार्थ कैरोलिना में शूट किया। अमेरिकी सेना के लिए हर साल आयोजित किए जाने वाले इस इवेंट में सिर्फ रॉ के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया।शो की शुरुआत में केविन ओवेंस ने हम्बर्टो कारिलो के साथ टीम बनाकर ड्रू मैकइंटायर और एंड्राडे को हराया। अगला मुकाबला बॉबी लैश्ले और रुसेव के बीच था। लाना ने बताया कि प्रतिबंध के कारण रुसेव मुकाबला नहीं लड़ पाएंगे। लेकिन तभी रुसेव ने वहां आकर लैश्ले पर हमला कर दिया।ये भी पढ़े: रोमन रेंस की बेइज्जती से नाखुश फैंस ने ट्विटर पर निकाला अपना गुस्साद ओसी ने रिकोशे और द वाइकिंग रेडर्स को सिक्स मैन टैग टीम मैच में हराया। अगला मुकाबला द काबुकी वॉरियर्स बनाम नटालिया और साराह लोगन का था जिसमें काबुकी वॉरियर्स की जीत हुई। द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने पूर्व रॉ टैग टीम चैंपियंस ज़ैक रायडर और कर्ट हॉकिंस को हराया।*SPOILER* Seth at Tribute to the Troops #SethRollins #TributeToTheTroops🎥: _young_encinas on Instagram pic.twitter.com/XJHlM3NPQ2— Seth Rollins Fans (@SethRollinsFans) December 6, 2019आख़िरी मुकाबला सैथ रॉलिंस बनाम एरिक रोवन का था। सैथ ने रोवन को टेबल पर पावरबॉम्ब दिया। उसके बाद उन्होंने रोवन को एक स्टोम्प दिया और मुकाबला जीत लिया। मैच के बाद 2 बार के यूनिवर्सल चैंपियन ने दर्शकों के सामने एक स्पीच दी और कहा कि वह उनके सामने रोज़ परफॉर्म कर सकते हैं। View this post on Instagram @wwerollins delivered a heartfelt thank you and had some fun this morning! #Troops A post shared by WWE (@wwe) on Dec 6, 2019 at 11:24am PSTWWE की तरफ से अभी यह घोषणा नहीं हुई है कि शो को कब फैंस को दिखाया जाएगा। लेकिन पिछली बार जब ट्रिब्यूट टू द ट्रुप्स शो शूट हुआ था तो उसके 2 हफ्ते बाद वह USA नेटवर्क पर दिखाया गया था।