सऊदी अरब में हुआ क्राउन ज्वैल काफी शानदार रहा। फैंस को यहां एक से बड़कर एक चौंकाने वाली चीजें मिली। जितने भी मैच यहां हुए वो काफी शानदार रहे। वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के जितने भी मैच हुए वो देखने वाले थे। खासतौर पर सैथ रॉलिंस और जिगलर के बीच जो मैच हुआ वो धमाकेदार था। वर्ल्ड कप में जितने सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया था वो चैंपियन नहीं बन पाए। इसके विजेता शेन मैकमैहन बन गए। ये काफी बड़ा सरप्राइज था। लेकिन इससे बड़ा सरप्राइज तो ब्रॉक लैसनर ने दिया। ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। मैच की शुरूआत में ही काफी चौंकाने वाली चीज देखने को मिली। बैरन कॉर्बिन ने पीछे से स्ट्रोमैन के ऊपर बैल्ट से हमला कर दिया। बस फिर क्या था लैसनर ने इस मौके का फायदा भरपूर उठाया। हालांकि स्ट्रोमैन ने भी हार नहीं मानी। ब्रॉक लैसनर ने पहले लगातार चार एफ-5 स्ट्रोमैन को मारकर कवर किया लेकिन स्ट्रोमैन ने हर बार किकआउट कर लिया। लेकिन लैसनर के पांचवें एफ-5 पर स्ट्रोमैन बच नहीं पाए और वो हार गए। अब ब्रॉक लैसनर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन गए है। इसी साल कुछ महीने पहले समरस्लैम में रोमन रेंस ने लैसनर को हराकर चैंपियनशिप जीती थी। लेकिन अब दोबारा लैसनर चैंपियन बन गए है। लैसनर के चैंपियन बनने के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का बाढ़ आ गया है। #WWECrownJewel Biggest slap in the face to @WWERomanReigns— Duuuuuude (@Man_thats_cool) November 2, 2018(लैसनर का चैंपियन बनना रोमन रेंस के मुंह पर तमाचा है।)3. Why did Brock Lesnar win the Universal championship? #WWECrownJewel https://t.co/RXIaYbuUTZ pic.twitter.com/nN0IfRvhsg— Mirror WWE (@MirrorWwe) November 2, 2018(आखिर क्यों लैसनर को चैंपियन बनाया गया।)#WWECrownJewel is perhaps the most overhyped, underwhelming show I've ever seen. The swerves were stupid. The #UniversalChampionship was so bad I had to walk away only to come back and see @shanemcmahon win the #WWEWorldCup...Tonight might be the end of me watching WWE, so stupid pic.twitter.com/L7wtg4xQ6q— harleyquinnsmrj (@harleyquinnsmr1) November 2, 2018(यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच काफी खराब था। )Someone asked to say it and it might as well be me. WWE faked @WWERomanReigns leukemia diagnosis in order to have him return to a massive babyface reaction at the Royal Rumble and defeat Brock Lesnar for the Universal championship at Wrestlemania 35! #WWECrownJewel— IAmMythology (@IAmMythology) November 2, 2018(WWE रोमन रेंस की बीमारी का बहाना बना रही है। रॉयल रंबल में वो आएंगे और रैसलमेनिया 35 में फिर लैसनर को हराएंगे)Horrible image! #CrownJewelAB #CatchNightAB #WWECrownJewel pic.twitter.com/WtNyxHPu2Z— IAquazze (@AquazzeI) November 2, 2018(काफी डरावनी पिक्चर है ये)So, Brock Lesnar is the Universal Champion again and Shane McMahon is the best wrestler in the world....Just remembered why I prefer watching NXT#WWECrownJewel— Sonny (@SonnyGDDG) November 2, 2018(लैसनर फिर से चैंपियन बन गए है। तो अब हमें NXT देखना चाहिए।)WWE punishing Saudi by having Shane and Brock is what I’m here for 😂#WWECrownJewel— Qas (@Sarqasim_) November 2, 2018(लैसनर को जीताकर WWE सऊदी को सजा दी है।)Brock Lesnar winning the Universal Championship & Shane McMahon is the Best In The World? Is Vince finally Senile? Get HHH in charge quickly while Vinny is lucid. In regards to #CrownJewel #WWECrownJewel pic.twitter.com/klsNbls6wu— Martin Dootson (@BigDoots1982) November 2, 2018(ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियन फिर बना दिया है। विंस मैकमैहन को रिटायरमेंट ले लेना चाहिए। )If we get Brock vs Rock 2 at Wrestlemania 35 for the Universal Championship I will be happy. #WWECrownJewel— Balor Club Guy (@BalorClubGuy) November 2, 2018(अब रैसलमेनिया 35 में लैसनर और रॉक के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होना चाहिए।)Brock lesnar being Universal champion once again means that Roman's victory at Summerslam was pointless. #WWECrownJewel— Dimitri Guy (@dimiboss45) November 2, 2018(लैसनर फिर चैंपियन बन गए है इसका मतलब रोमन रेंस का समरस्लैम में चैंपियन बनना बेकार था।)