सऊदी अरब में हुआ क्राउन ज्वैल काफी शानदार रहा। फैंस को यहां एक से बड़कर एक चौंकाने वाली चीजें मिली। जितने भी मैच यहां हुए वो काफी शानदार रहे। वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के जितने भी मैच हुए वो देखने वाले थे। खासतौर पर सैथ रॉलिंस और जिगलर के बीच जो मैच हुआ वो धमाकेदार था। वर्ल्ड कप में जितने सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया था वो चैंपियन नहीं बन पाए। इसके विजेता शेन मैकमैहन बन गए। ये काफी बड़ा सरप्राइज था।
लेकिन इससे बड़ा सरप्राइज तो ब्रॉक लैसनर ने दिया। ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। मैच की शुरूआत में ही काफी चौंकाने वाली चीज देखने को मिली। बैरन कॉर्बिन ने पीछे से स्ट्रोमैन के ऊपर बैल्ट से हमला कर दिया। बस फिर क्या था लैसनर ने इस मौके का फायदा भरपूर उठाया। हालांकि स्ट्रोमैन ने भी हार नहीं मानी। ब्रॉक लैसनर ने पहले लगातार चार एफ-5 स्ट्रोमैन को मारकर कवर किया लेकिन स्ट्रोमैन ने हर बार किकआउट कर लिया। लेकिन लैसनर के पांचवें एफ-5 पर स्ट्रोमैन बच नहीं पाए और वो हार गए। अब ब्रॉक लैसनर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन गए है। इसी साल कुछ महीने पहले समरस्लैम में रोमन रेंस ने लैसनर को हराकर चैंपियनशिप जीती थी। लेकिन अब दोबारा लैसनर चैंपियन बन गए है। लैसनर के चैंपियन बनने के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का बाढ़ आ गया है।
(लैसनर का चैंपियन बनना रोमन रेंस के मुंह पर तमाचा है।)
(आखिर क्यों लैसनर को चैंपियन बनाया गया।)
(यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच काफी खराब था। )
(WWE रोमन रेंस की बीमारी का बहाना बना रही है। रॉयल रंबल में वो आएंगे और रैसलमेनिया 35 में फिर लैसनर को हराएंगे)
(काफी डरावनी पिक्चर है ये)
(लैसनर फिर से चैंपियन बन गए है। तो अब हमें NXT देखना चाहिए।)
(लैसनर को जीताकर WWE सऊदी को सजा दी है।)
(ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियन फिर बना दिया है। विंस मैकमैहन को रिटायरमेंट ले लेना चाहिए। )
(अब रैसलमेनिया 35 में लैसनर और रॉक के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होना चाहिए।)
(लैसनर फिर चैंपियन बन गए है इसका मतलब रोमन रेंस का समरस्लैम में चैंपियन बनना बेकार था।)