डब्लू डब्लू ई (WWE) ने अगले हफ्ते रॉ के लिए दो बड़े मैचों के एलान कर दिया है। सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच 9 जुलाई को होने वाले रॉ में एंड्राडे और ज़ेलिना वेगा का सामना करेंगे। वहीं रोमन रेंस अपने मिस्ट्री पार्टनर के साथ मिलकर शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर का सामना करने वाले हैं। आपको बता दें रोमन रेंस का मिस्ट्री पार्टनर मैकमैहन की पसंद का होगा।2 जुलाई को हुए रॉ के एपिसोड के दौरान सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच का सामना माइक और मरिया कनेलिस से हुआ था, जहां द मैन ने माइक कनलिस को अपने सबमिशन मूव के जरिए टैप आउट करके हराया था। इस शो के बाद एंड्राडे और वेगा ने सोशल मीडिया पर एक प्रोमो के जरिए इस विजयी जोड़ी को चैलेंज किया था।इसी रॉ के दौरान आकर द अंडरटेकर ने आकर शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर को वार्निंग दी थी। जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दे कि एक्सट्रीम रूल्स में द अंडरटेकर, रोमन रेंस के साथ टीम बनाकर शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर की टीम के खिलाफ मैच लड़ने वाले हैं।अपने डरावने प्रोमो में इस रेसलमेनिया आइकॉन ने शेन और मैकइंटायर को भटकती हुई आत्माएं कहकर संबोधित किया और कहा कि एक्सट्रीम रूल्स में उन दोनों को काफी पीड़ा और यातना से गुजरना पड़ेगा।स्मैकडाउन लाइव जोड़ी एंड्राडे और वेगा द्वारा चैलेंज किए जाने के बाद WWE ने भी रॉ में सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच के खिलाफ लड़ने के उनके ऑफर को स्वीकार कर लिया है।As first reported by @SInow, @WWERollins & @BeckyLynchWWE will take on @AndradeCienWWE & @Zelina_VegaWWE in a Mixed Tag Team Match AND @shanemcmahon & @DMcIntyreWWE will take on @WWERomanReigns & a partner of McMahon's choosing THIS MONDAY on #RAW!https://t.co/1RLugbtgWq— WWE (@WWE) July 5, 2019इसके कुछ देर बाद WWE ने एक और घोषणा कर 9 जून को होने वाले मैच में शेन मैकमैहन को रोमन रेंस का पार्टनर चुनने की इजाजत है। इसके अलावा इस मैच में यह भी शर्त जोड़ी गई है कि अगर अंडरटेकर इस मैच में दखल देते हैं तो उन्हें एक्सट्रीम रूल्स से बाहर कर दिया जाएगा।As first reported by @JustinBarrasso of @SInow, @shanemcmahon & @DMcIntyreWWE will take on @WWERomanReigns & a partner of McMahon's choosing THIS MONDAY on #RAW! pic.twitter.com/lZDS2BbLQY— WWE (@WWE) July 5, 2019इस शो के बाद सभी की नजरें एक्सट्रीम रूल्स पर होगी, जहां द अंडरटेकर टेलीविजन में पहली बार रोमन रेंस के साथ टीम बनाकर लड़ने वाले हैं। इसके अलावा इस पीपीवी में सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच की टीम बैरन कॉर्बिन और लेसी इवांस का सामना करेगी। आपको बता दें इस मैच में यूनिवर्सल चैंपियनशिप और रॉ विमेंस चैंपियनशिप दोनों ही दांव पर होंगी।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं