WWE SmackDown के एपिसोड में मौजूदा चैंपियन की होगी धमाकेदार वापसी, खास वीडियो द्वारा जानकारी आई सामने

..
मौजूदा चैंपियन को मिलेगा नया चैलेंजर
मौजूदा चैंपियन को मिलेगा नया चैलेंजर

Logan Paul: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का हालिया एपिसोड बहुत ही स्पेशल होने वाला है। साल 2024 का पहला ब्लू ब्रांड शो न्यू ईयर रेवोल्यूशन (New Year's Revolution) एपिसोड होगा। शो को लेकर कुछ बड़े मुकाबलों का ऐलान पहले ही किया जा चुका है। वहीं, कुछ स्टार्स की वापसी फैंस को चौंका भी सकती है।

WWE SmackDown में यूएस चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर के लिए टूर्नामेंट चल रहा था। टूर्नामेंट का फाइनल भी आगामी SmackDown में केविन ओवेंस और सैंटोस इस्कोबार के बीच होगा। मैच का विजेता लोगन पॉल को यूएस चैंपियनशिप के लिए चुनौती देगा। WWE Crown Jewel 2023 में मशहूर यूट्यूबर ने हॉल ऑफ फेमर रे मिस्टीरियो को हराकर यूएस चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। यह लोगन की WWE में पहली टाइटल रही।

कंपनी ने हाल ही में आगामी स्पेशल SmackDown को हाइप करने के लिए नया वीडियो रिलीज की थी। इसमें लोगन पॉल को भी एडवर्टाइज किया गया है। लोगन पॉल ने Crown Jewel 2023 के बाद से कोई भी मैच नहीं लड़ा है। इसके अलावा वो 1 दिसंबर के बाद से SmackDown का हिस्सा भी नहीं बने हैं।

youtube-cover

SmackDown के एपिसोड में इयो स्काई अपनी विमेंस चैंपियनशिप मीचीन के खिलाफ डिफेंड करेंगी। बुच और उनके कोई मिस्ट्री पार्टनर प्रिटी डेडली से टैग टीम मैच में भिड़ेंगे। शो के मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स, एलए नाइट और रैंडी ऑर्टन के बीच ट्रिपल थ्रेट मुकाबला होगा। मैच के विनर को Royal Rumble 2024 में रोमन रेंस के खिलाफ उनकी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को चैलेंज करने का मौका मिलेगा।

WWE SmackDown के बाद कुछ बड़ी स्टोरीलाइन की हो सकती है शुरुआत

SmackDown में कुछ जबरदस्त मैच होने वाले हैं। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो बुच के मिस्ट्री पार्टनर British Strong Style के पूर्व मेंबर टायलर बेट हो सकते हैं। इसके शो के बाद कंपनी अपने अगले प्रीमियम लाइव इवेंट Royal Rumble 2024 की तैयारियों में लग जाएगी। वहीं कुछ खबरों की मानें तो केविन ओवेंस और लोगन पॉल की स्टोरीलाइन को कंपनी ने प्लान किया है।

रैंडी ऑर्टन ने वापसी के बाद यह साफ कर दिया था कि वो रोमन रेंस से अपना बदला लेकर रहेंगे। यह संभव है कि फैंस को Royal Rumble 2024 में वाइपर vs ट्राइबल चीफ मुकाबला देखने मिले।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now