Logan Paul & Randy Orton: WWE सुपरस्टार लोगन पॉल (Logan Paul) के कारण रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) मेंस एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच जीतने में असफल रहे थे। इस मैच में लोगन ने रैंडी पर ब्रास नकल्स से अटैक कर दिया था, जिसकी वजह से रैंडी ऑर्टन एलिमिनेट हो गए थे। यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन लोगन पॉल ने अब अपने एक्शन के बाद WWE के वीडियो में इस बात का जवाब दिया है।
इसके साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी रैंडी ऑर्टन पर निशाना साधा है। इसमें उन्होंने दो शब्दों का इस्तेमाल किया है। लोगन पॉल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा,
"एक ड्रामा"
आप उनकी सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:
लोगन पॉल ने जिस तरह से अपने काम और करियर को बदलकर स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट में जगह बनाई है, वह लोगों को शॉक कर गई है। लोगन ने WWE द्वारा पोस्ट किए गए Elimination Chamber: Behind the Scenes वीडियो में अपने अटैक के बारे में बात की है। उन्होंने खुद की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा,
"अरे, जरा देखिए तो वहां क्या हुआ? मिस्टर RKO (रैंडी ऑर्टन) खुद KO (नॉकआउट) कर दिए गए हैं। यह बुरा लग सकता है लेकिन यही होता है, जब आप सबसे सर्वश्रेष्ठ के साथ मुकाबला करते हैं। मैं Elimination Chamber में चैंपियन के तौर पर ही मैच लड़ने गया था और मैं अब भी चैंपियन हूं। यह देखना होगा कि आगे क्या होता है। WrestleMania XL, हम आ रहे हैं।"
आप वह वीडियो नीचे देख सकते हैं:
WWE सुपरस्टार Randy Orton ने WrestleMania XL में Cody Rhodes द्वारा Roman Reigns को हराने पर रखे विचार
रैंडी ऑर्टन टैग टीम का हिस्सा रहे हैं। एक समय पर वह और कोडी रोड्स, द लिगेसी नाम के फैक्शन में साथ थे, जिसमें टेड डीबियासी जूनियर भी शामिल थे। रैंडी ऑर्टन इसके बाद भी WWE के साथ रहे, जबकि कोडी रोड्स कंपनी के बाहर अपने लिए मौके बना रहे थे।
कोडी WrestleMania XL में रोमन रेंस को उनकी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। New York Post के साथ बातचीत में रैंडी ऑर्टन ने कहा कि वह कोडी रोड्स को इस इवेंट में रोमन रेंस के ऊपर एक जीत दर्ज करते हुए देखना चाहेंगे। उन्होंने कहा,
"मैं इसकी बिजनेस साइड को भी समझता हूं। मुझे नहीं लगता कि कोई मैच बिजनेस के हिसाब से इससे बड़ा होगा, खासकर तब जब उसमें द रॉक भी शामिल हों। अगर मुझे चुनना हो तो मैं यह चाहूंगा कि कोडी, रोमन रेंस को हराकर WrestleMania XL में टाइटल जीत जाएं।"