WWE न्यूज़: रोमन रेंस की वजह से WWE अधिकारियों की टेंशन बढ़ी

Enter caption

रोमन रेंस ने 4 महीने के बाद WWE में वापसी की। पिछले साल अक्टूबर महीने में रोमन रेंस ने खुद को ल्यूकीमिया होने की बात कही थी। इस वजह से रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप छोड़कर जाना पड़ा था। हालांकि रोमन रेंस का आना WWE के लिए एक बड़ा सिरदर्द लेकर आया है।

eWrestlingNews की रिपोर्ट के अनुसार, WWE अधिकारी के माथे पर शिकन एक बार फिर से आ गई है। दरअसल उनका मानना है कि एक बार फिर से रोमन रेंस को हार्डकोर रैसलिंग फैंस से बू का सामना करना पड़ सकता है।

"जहां तक आगे की बात है, हम में से कोई भी भविष्य के बारे में बता नहीं सकता। काफी सारे लोगों का मानना है कि चीज़ें पहले की तरह हो सकती हैं (पहले हार्डकोर फैंस रोमन रेंस के एरीना में आने पर बू किया करते थे)।"

WWE को रोमन रेंस की बुकिंग बहुत ध्यान से करनी पड़ेगी। अगर कंपनी ने रोमन रेंस को एकदम से मेन इवेंट में डाल दिया तो फिर से बहुत से फैंस उन्हें बू करने लग जाएंगे। रोमन को कंपनी का पॉपुलर बेबीफेस बनाने के लिए कंपनी को सोच-विचार कर फैसला लेने की सख्त जरूरत है।

रोमन रेंस ने इस हफ्ते रॉ में वापसी की और फैंस को जानकारी देते हुए कहा कि वो अब पूरी तरह से ठीक हैं। इसके बाद सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर वो डीन एम्ब्रोज़ को बचाने के लिए भी रिंग में आ गए। फास्टलेन जिस एरीना में होने जा रहा है, उस एरीना ने अपनी वेबसाइट पर सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के साथ मिलकर हैंडीकैप मैच लड़ने की जानकारी दी है।

आपको बता दें कि 2014 में शील्ड के टूटने के बाद से ही रोमन रेंस को सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में लगातार बढ़ावा दिया जा रहा था। इस वजह से बहुत सारे रैसलिंग फैंस रोमन रेंस को पसंद नहीं करते हैं। उन्हें लगता है कि रोमन रेंस को जबरदस्ती पुश किया जा रहा है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links