Create

WWE में फैंस की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया

रेसलवोट्स ने अपनी रिपोर्ट में हाल ही में बड़ी बात कही है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि WWE समरस्लैम पीपीवी का आयोजन WWE परफॉर्मेंस सेंटर से नहीं होगा। इस बारे में अभी WWE अभी प्लानिंग कर रहा है। हालांकि फाइनल निर्णय अभी इसे लेकर नहीं आया है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि WWE पहले लाइव ऑडियंस के साथ इस पीपीवी का आयोजन करने वाला था लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में चीजें थोड़ा बदल सी गई है।

रेसलवोट्स ने अपनी रिपोर्ट में ये भी अपडेट दिया है कि लाइव ऑडियंस शो में कब आएगी। इस ट्वीट के जरिए ये पता चला है कि सितंबर के अंत तक लाइव ऑडियंस की शो में वापसी हो सकती है। हालांकि ये बात अभी क्लियर नहीं है कि फैंस की वापसी कब होगी।

ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जो बहुत कम उम्र में रिटायर हुए

WWE का प्लान कोरोना वायरस के कारण पूरी तरह हुआ फेल

कोरोना वायरस के कारण इस समय पूरी दुनिया डरी हुई है। लेकिन WWE ने अपने शो बंद नहीं किए और परफॉर्मेंस सेंटस से इनका आयोजन अभी तक होता रहा है। हालांकि मार्च से लाइव ऑडियंस नहीं है। WWE रेसलमेनिया 36 का आयोजन भी परफॉर्मेंस सेंटर से हुआ था। इस बार रेसलमेनिया 2 दिन की हुई थी। WWE ने ये उम्मीद लगाई थी कि समरस्लैम का आयोजन लाइव ऑडियंस के साथ हो लेकिन अभी ये संभव नहीं लग रहा है।

रेसलमेनिया के बाद WWE का सबसे बड़ा इवेंट समरस्लैम होता है। साल 1988 के बाद से इसका आयोजन लगातार होता रहा है। इस शो में लगातार फैंस को बड़े मैच देखने को मिलते हैं। इस साल ऐसा लग रहा है कि ये शो बिना फैंस के होगा। हालांकि अभी WWE की तरफ से इसे लेकर कोई बड़ा निर्णय सामने नहीं आया है।

ये भी पढ़ें: WWE के 10 सबसे अमीर सुपरस्टार्स

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment