"मैंने उन्हें लगभग मार ही दिया था" - WWE Crown Jewel में हुई बड़ी गलती को लेकर मौजूदा चैंपियन ने दिया चौंकाने वाला बयान

WWE Crown Jewel 2023 बेहतरीन इवेंट साबित हुआ
WWE Crown Jewel 2023 बेहतरीन इवेंट साबित हुआ

WWE: यूएस चैंपियन लोगन पॉल (Logan Paul) ने हाल ही में क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2023 में हुई बड़ी गलती को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया। रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) ने Crown Jewel में लोगन के खिलाफ मैच में यूएस टाइटल डिफेंड किया था और इस मुकाबले का विवादित तरीके से अंत हुआ था। सैंटोस इस्कोबार (Santos Escobar) ने मैच के अंतिम पलों में रिंग में ब्रास नकल रख दी थी।

पॉल ने इसी ब्रास नकल से दिग्गज पर हमला करने के बाद उन्हें पिन करते हुए यूएस टाइटल पर कब्जा किया था। यही कारण है कि SmackDown के आखिरी एपिसोड में रे मिस्टीरियो की हार का जिम्मेदार सैंटोस को ठहराया गया था। इससे गुस्सा होकर इस्कोबार LWO के खिलाफ हो गए थे और उन्होंने रे पर हमला करते हुए हील टर्न ले लिया।

लोगन पॉल ने हाल ही में अपने Impaulsive पॉडकास्ट पर उन्हें Crown Jewel में रे मिस्टीरियो को बचाने का क्रेडिट मिलने को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा-

"अपने परफॉर्मेंस को देखकर मैं सोचता हूं कि मैंने रे मिस्टीरियो को बचाया, मुझे यह भी लगता है कि मैंने रे मिस्टीरियो को लगभग मार दिया था। मुझे लगता है कि मैं मूव के लिए काफी पीछे था और वो भी काफी दूर रह गए थे। यही हुआ था। मुझे लगता है हम दोनों ने गलती की थी और मुझे उन्हें कैच करना पड़ा। मुझे मेरे द्वारा रे को बचाने की हेडलाइन पसंद आई लेकिन मैं केवल अपना काम कर रहा था।"

WWE सुपरस्टार Logan Paul ने यूएस चैंपियनशिप को लेकर दिया बड़ा बयान

जैसा कि हमने बताया कि लोगन पॉल Crown Jewel में रे मिस्टीरियो को हराकर नए यूएस चैंपियन बने। यह लोगन की WWE में पहली टाइटल जीत है। उन्होंने Impaulsive पॉडकास्ट पर यूएस टाइटल के महत्व के बारे में बात करते हुए कहा-

"यह मेरे लिए काफी महत्व रखता है। WWE यह बेल्ट किसी साधारण शख्स को नहीं देती है। इस चीज़ के जरिए वो आपको अपने कंपनी का दायित्व सौंपती है जिसकी इस वक्त 4 बिलियन डॉलर वैल्यू है। यह काफी बड़ी बात होती है कि उन्होंने आपको चुना और उनका मतलब होता है, 'आप काफी महत्वपूर्ण हैं, आपने कंपनी के लिए अहम योगदान दिया है इसलिए हम आपको अपना एक टाइटल सौंप रहे हैं।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now