डब्लू डब्लू ई (WWE) द्वारा बैकलैश (Backlash) में ऐज (Edge) और रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के बीच होने वाले मैच को 'ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच एवर' कहा जा रहा है लेकिन स्पोर्ट्सकीड़ा के रेसलिंग एक्सपर्ट टॉम कोलोवे के मुताबिक ये एक मार्केटिंग और एसियो स्ट्रेटेजी है जिसकी मदद से WWE ऐसा कर रही है। टॉम के मुताबिक,
ये भी पढ़ें: WWE हेडक्वार्टर के बारे में 4 बड़ी बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगे
अगर आपने ध्यान दिया हो तो कुछ वक्त पहले जैफ हार्डी (Jeff Hardy) को स्मैकडाउन (SmackDown) की शुरुआत में एक ड्रंकन ड्राइविंग केस में पकड़ा गया था। अब आप उसके बारे में सर्च करेंगे तो आपको उनका स्मैकडाउन वाला वीडियो दिखेगा ना कि उनका पुराना कोई हादसा जो गूगल के सर्च रिजल्ट एल्गोरिथ्म का कमाल है।'
WWE के 'ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच एवर' पर क्या खुलासा हुआ?
टॉम ने आगे कहा,
यही बात ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच एवर पर भी लागू होती है क्योंकि हर कोई गूगल पर बेस्ट रेसलिंग मैच या ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच के बारे में सर्च करता है और ऐसा करते ही उनके सामने आती है WWE वेबसाइट जिसमें इस मैच को 'ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच एवर' के नाम से प्रोमोट किया जा रहा है। गूगल रैंकिंग का काम है आपको बेस्ट सर्च रिजल्ट दिखाना और उसमें अमूमन कीवर्ड्स का काम होता है जिसकी वजह से इस नाम से कंपनी को फायदा हो रहा है।
अब जैसे ही कोई भी ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच के बारे में सर्च करता है तो उसे ये मैच और इससे जुड़ी जानकारी मिलती है जिसकी वजह से WWE को फायदा हो रहा है। इस बारे में टॉम ने ना सिर्फ ऊपर दिए गए उनके पर्सनल यूट्यूब अकाउंट पर बात की बल्कि स्पोर्ट्सकीड़ा की साप्तहिक ड्रॉपकिक डिस्कशंस में भी इसका जिक्र किया।
ये भी पढ़ें: WWE Backlash 2020: शो से पहले सभी मैचों के नतीजों की भविष्यवाणी