WWE के एक और पीपीवी बैकलैश (Backlash) को शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटों का समय बाकी रह गया है। कोविड-19 के चलते WWE का यह शो बिना फैंस के लाइव होगा। 14 जून (भारत में 15 जून) को होने वाले इस पीपीवी के लिए कंपनी ने कई बड़े मुकाबले बुक किए है।
हर पीपीवी से पहले हम आपको उसके संभावित नतीजों के बारे में बताते हैं। तो आइए इसी कड़ी में एक नज़र डालते हैं बैकलैश पीपीवी में होने में वाले सभी मुकाबले कें संभावित नतीजों पर।
7. बेली, साशा बैंक्स vs एलेक्सा ब्लिस, निकी क्रॉस vs द आइकॉनिक्स (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
बैकलैश पीपीवी में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मुकाबला बुक किया गया है जिसमें बेली- साशा बैंक्स (Sasha Banks), एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) -निकी क्रॉस और द आइकॉनिक्स की टीम आमने-सामने होंगी।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE Backlash 2020 में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं
वर्तमान चैंपियन बेली और साशा बैंक्स शो में टाइटल को रिटेन करने की पूरी कोशिश करेंगी लेकिन ऐसा लगता है कि यहां पर एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस की जोड़ी टाइटल अपने नाम कर लेगी।
अनुमान: निकी क्रॉस और एलेक्सा ब्लिस नई चैंपियन बनेंगी।