"वो मेरे नंबर 1 हैं" - WWE दिग्गज ने Roman Reigns के कट्टर दुश्मन रहे द बीस्ट को बताया दुनिया का सबसे बड़ा रेसलिंग Superstar

brock lesnar bigger superstar than roman reigns
दिग्गज ने द बीस्ट को रोमन रेंस से बड़ा सुपरस्टार बताया

WWE: WWE दुनिया का सबसे बड़ा प्रो रेसलिंग प्रमोशन है और अक्सर ये बहस होती देखी गई है कि कंपनी का सबसे बड़ा सुपरस्टार कौन है। अब WWE दिग्गज अल स्नो (Al Snow) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) इस समय प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में सबसे बड़े सुपरस्टार हैं।

Ad

Wrestling Inc को दिए एक हालिया इंटरव्यू में अल स्नो से पूछा गया कि आज के दौर में प्रो रेसलिंग का सबसे बड़ा सुपरस्टार कौन है। उन्होंने इस लिस्ट में पहले नंबर पर Brock Lesnar और दूसरे स्थान पर रोमन रेंस को रखा है। उन्होंने कहा:

"मेरे हिसाब से आज के दौर में सबसे बड़े प्रो रेसलिंग सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर हैं। मैं मानता हूं कि दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियां भी लैसनर के नाम से वाकिफ हैं। मैं इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर रोमन रेंस को मानता हूं, लेकिन उनकी तुलना में लैसनर को अधिक लोग पहचानते हैं और उन्हें देखना ज्यादा पसंद करते हैं। मैं इसलिए मानता हूं कि वो नंबर एक पर हैं।"

youtube-cover
Ad

Roman Reigns vs Brock Lesnar WWE इतिहास की सबसे बड़ी फिउड्स में से एक है

रोमन रेंस और Brock Lesnar एक ही समय पर WWE में काम करते हुए कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में शामिल रहे हैं। इसलिए उनका कई बार आमने-सामने आना तय था। रेंस और द बीस्ट की पहली भिड़ंत WrestleMania 31 में हुई, जहां सैथ रॉलिंस ने सबको चौंकाते हुए Money in the Bank ब्रीफकेस कैश-इन कर दिया था। उनका कैश-इन सफल रहा, इसलिए वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने में सफल रहे थे।

youtube-cover
Ad

वो इसके अलावा साल 2018 और 2022 में WrestleMania को हेडलाइन कर चुके हैं। इस बीच SummerSlam 2018 वो इवेंट रहा, जहां रोमन ने द बीस्ट के 504 दिनों तक चले यूनिवर्सल टाइटल रन का अंत किया था। वो अन्य कई मौकों पर भी आमने-सामने आए हैं, जिनमें कभी लैसनर विजयी रहे तो कभी रेंस को जीत मिली।

ये बात भी आपको चौंका सकती है कि उनके पिछले 4 वन-ऑन-वन मैचों में हर बार रोमन रेंस विजयी रहे हैं। उनकी आखिरी भिड़ंत SummerSlam 2022 में हुई, जहां लास्ट-मैन स्टैंडिंग मैच में रोमन ने द ब्लडलाइन मेंबर्स की मदद से द बीस्ट को हराया था।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications