WWE Legend On Goldberg Return: WWE दिग्गज गोल्डबर्ग (Goldberg) बहुत जल्द वापसी करने वाले हैं। इस साल उनका रिटायरमेंट मैच होने वाला है। कभी भी उनकी एंट्री हो सकती है। इस साल की शुरुआत में उन्होने बताया था कि समर के टाइम पर वो वापस आ सकते हैं। खैर लगातर उन्हें लेकर बयान सामने आ रहे हैं। अब दिग्गज डच मेंटल ने भी अपनी बात रखी है।
Ad
BroDown पॉडकास्ट पर डच मेंटेल ने दावा किया कि मैच कागज पर तो अच्छा लग रहा है कि लेकिन उन्हें यकीन नही है कि ये कैसा होगा। उन्होंने कहा,
गोल्डबर्ग और गुंथर। कागज पर ये अच्छा लग रहा है और शायद बॉक्स ऑफिस पर भी। मैं कल्पना नहीं कर सकता हूं कि ये किस तरह का मैच होगा। उन्होंने कई साल से मैच नहीं लड़ा है। उन्होंने ये नहीं सीखा कि कैसे काम करना और कम समय में खुद को कैसे ढालना है। जब भी गोल्डबर्ग पांच मिनट से ऊपर मैच लड़ते हैं तो बवाल कर देते हैं। फिलहाल तो ये कहना अभी मुश्किल है क्योंकि वो रेसलिंग करने के फीजिक में नहीं हैं।
Ad
WWE दिग्गज विंस रूसो ने दिया था गोल्डबर्ग की वापसी पर बयान
हाल ही में Legion of Raw में विंस रूसो ने दावा किया था कि उन्होंने दिग्गज गोल्डबर्ग की संभावित वापसी के बारे में सुना है। रूसो का मानना है कि SummerSlam 2025 में गोल्डबर्ग का मैच गुंथर के साथ हो सकता है।
मैं अफवाहों के जरिए सुन रहा हूं कि WWE Backlash 2025 में होने वाले मैच में पैट मैकफी को कौन बचाएगा? गोल्डबर्ग। इस तरह वो मैच से बाहर निकल जाएंगे। मैं ये ही सुन रहा हूं कि गोल्डबर्ग और गुंथर के बीच SummerSlam 2025 में मैच हो सकता है।
Edited by PANKAJ JOSHI