ऐज (Edge) ने सोशल मीडिया के जरिए रोमन रेंस (Roman Reigns) का मजाक बनाया। WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में पिछले हफ्ते ऐज ने चौंकाने वाली वापसी कर रोमन रेंस के ऊपर अटैक किया था। पॉल हेमन ने कहा था कि रेंस को चुनौती देने के लिए अब कोई नहीं बचा। रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 के बाद ऐज नजर नहीं आए थे। पॉल के इस बयान के बाद ही ऐज ने वापसी की। ऐज ने ट्विटर पर अपनी पहली प्रतिक्रिया देकर रेंस का मजाक बनाया।यह भी पढ़ें:380 दिन तक चैंपियन रहने वाले दिग्गज ने WWE से निकाले गए सुपरस्टार को लेकर दिया दिल छू देने वाला संदेशNight night kid. Try not to drool on the chair. See ya at #MITB pic.twitter.com/WsedqZ1DWD— Adam (Edge) Copeland (@EdgeRatedR) June 27, 2021ऐज और रोमन रेंस का WWE Money in the Bank पीपीवी में होगा धमाकेदार मैच18 जुलाई को WWE Money in the Bank का आयोजन होगा। ऐज और रोमन रेंस के बीच इस पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा। ऐज ने इससे पहले ही रोमन रेंस को जबरदस्त चेतावनी दे दी। ब्लू ब्रांड के बाद टॉकिंग स्मैक में रोमन रेंस और ऐज के बीच मैच का ऐलान किया गया था। ऐज ने खुद इस मैच की मांग की थी।यह भी पढ़ें:WWE में छाई गम की लहर, रोमन रेंस के खतरनाक मैच का हुआ ऐलान, शील्ड के पूर्व सदस्य का फूटा गुस्साऐज ने वापसी कर जिमी उसो और रेंस दोनों को खतरनाक स्पीयर मारा था। पीपीवी से पहले ब्लू ब्रांड के अभी कुछ एपिसोड होंगे और वहां बवाल देखने को मिल सकता है। ऐज वापसी करेंगे ये किसी ने सोचा नहीं था। खुद रेंस भी ऐज की वापसी देखकर घबरा गए थे। दोनों ने एक दूसरे पर अटैक करना शुरू कर दिया था।रोमन रेंस और ऐज के बीच अब वन-ऑन-वन मुकाबला होगा और फैंस के बीच इस बार ये मैच होगा। WrestleMania 37 में भी इनके बीच हुआ था लेकिन इस मैच में अंतिम समय में डेनियल ब्रायन को शामिल कर दिया गया था। ऐज भी इस मैच के लिए काफी उत्साहित होंगे और रोमन रेंस को इस बार कड़ी चुनौती मिलेगी।यह भी पढ़ें:4 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रोमन रेंस ने SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में बुरी तरह हराया.@WWERomanReigns has pinned both @WWEDanielBryan & @EdgeRatedR to RETAIN the #UniversalTitle in the main event of Night 2's #WrestleMania! You 𝙢𝙪𝙨𝙩 acknowledge him now. #AndStill @HeymanHustle pic.twitter.com/A0vBzBXQWN— WWE (@WWE) April 12, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।