WWE: जॉन सीना (John Cena) इन दिनों WWE में द ब्लडलाइन (The Bloodline) के दुश्मन बने हुए हैं। उन्होंने फास्टलेन (Fastlane 2023) में एलए नाइट (LA Knight) के साथ टीम बनाकर सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) और जिमी उसो (Jimmy Uso) की टीम को मात दी थी। अब पॉल हेमन ने उनके ब्लडलाइन को जॉइन करने की संभावना पर बड़ा बयान दिया है।आपको याद दिला दें कि जॉन ने हाल ही में NXT में अपीयरेंस दिया, लेकिन शो से कुछ देर पहले पॉल हेमन ने Sports Illustrated को दिए इंटरव्यू में कहा था कि:"जॉन सीना हमेशा सच का साथ देते हैं और हमेशा ऐसा ही करते रहेंगे। द ब्लडलाइन का मेंबर बनने के बाद उन्हें जो त्याग करने पड़ेंगे, वो उनके साथ कभी समझौता नहीं कर पाएंगे और ना ही कभी अच्छा महसूस कर पाएंगे।"पॉल हेमन ने ये भी कहा कि वो कभी ट्राइबल चीफ से नंबर-2 पर रहना स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा:"जॉन सीना की स्टार वैल्यू बहुत जबरदस्त है, चतुराई से काम लेते हैं। वो जानते हैं कि हमारे खिलाफ उन्हें हमेशा नंबर-1 का दर्जा दिया जाएगा, लेकिन ब्लडलाइन में आकर उन्हें कभी नंबर-1 का दर्जा नहीं मिलेगा।"WWE SmackDown में इस हफ्ते वापसी करेंगे Roman ReignsRoman Reigns को WWE टीवी पर आखिरी बार SummerSlam 2023 से अगले SmackDown एपिसोड में देखा गया था, लेकिन कंपनी ने हाल ही में ऐलान किया था कि वो इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में वापसी करने वाले हैं। चूंकि इन दिनों द ब्लडलाइन की दुश्मनी जॉन सीना से चल रही है, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इस हफ्ते रोमन का द चैम्प के साथ कन्फ्रंटेशन देखने को मिल सकता है। View this post on Instagram Instagram Postइस बीच ये भी देखना दिलचस्प होगा कि जिमी उसो को लेकर ट्राइबल चीफ क्या फैसला लेते हैं क्योंकि उनका व्यवहार हफ्ते दर हफ्ते खराब होता जा रहा है। इसके अलावा फैंस रोमन की द जजमेंट डे के एंगल पर भी प्रतिक्रिया जानने के इच्छुक होंगे। SmackDown का हालिया एपिसोड इसलिए भी खास होगा क्योंकि कंपनी के चीफ कंटेन्ट ऑफिसर ट्रिपल एच शो में अपीयरेंस देने वाले हैं, जो बहुत बड़ी घोषणा कर फैंस का दिल जीत सकते हैं।