WWE दिग्गज ने Randy Orton का मौजूदा चैंपियन से मैच करवाने की जताई इच्छा, WrestleMania 40 को लेकर दिया बहुत बड़ा बयान

randy orton logan paul
रैंडी ऑर्टन को लेकर दिग्गज का बड़ा बयान

WWE: रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) इन दिनों WWE में वापसी की खबरों के कारण चर्चा का विषय बने हुए हैं। उम्मीद की जा रही है कि वो सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2023) में होने वाले वॉरगेम्स मैच में बेबीफेस टीम का साथ दे सकते हैं। अब कंपनी के पूर्व हेड राइटर रहे विंस रूसो (Vince Russo) ने द वाइपर के रेसलमेनिया (WrestleMania 40) प्लान्स को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Sportskeeda के Wrestle Binge चैनल पर विंस रूसो ने कहा है कि 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन WrestleMania 40 के लिए लोगन पॉल के साथ स्टोरीलाइन में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा:

"मुझे लगता है कि एक खास रेसलर लोगन पॉल के अपोनेंट बन सकते हैं, लेकिन आपको लोगन पॉल को चैंपियन बनाए रखना होगा। मुझे लगता है कि रैंडी ऑर्टन उनके दिलचस्प अपोनेंट बन सकते हैं।"

youtube-cover

आपको याद दिला दें कि लोगन पॉल ने हाल ही में हुए Crown Jewel 2023 में रे मिस्टीरियो को हराकर यूएस चैंपियनशिप जीती थी। पॉल चाहे एक पार्ट-टाइम रेसलर हैं, लेकिन उनके मैच हर बार धमाकेदार रहे हैं। अब रैंडी ऑर्टन के खिलाफ एक फिउड उन्हें कहीं ना कहीं फ्यूचर वर्ल्ड चैंपियन के रूप में पेश कर रही होगी।

WWE दिग्गज ने Randy Orton vs Logan Paul मैच की बुकिंग में दिक्कतों को लेकर बात की

28 वर्षीय लोगन पॉल पिछले करीब 2 सालों के अंदर फैंस और रेसलिंग एक्सपर्ट्स को प्रभावित कर चुके हैं और उनके प्रशंसकों की लिस्ट में विंस रूसो भी शामिल हैं। विंस का मानना है कि WWE WrestleMania 40 में लोगन पॉल को जीत की ज्यादा जरूरत होगी। रूसो का मानना है कि द वाइपर को उस मैच में जीत के प्रबल दावेदार के रूप में देखा जाएगा, इसलिए इस मैच को बुक किए जाने में समस्याएं सामने आ सकती हैं।

विंस ने लोगन पॉल का सैथ रॉलिंस के साथ चैंपियन vs चैंपियन मैच करवाने की संभावना पर भी बात की, लेकिन इसके बावजूद वो लोगन पॉल को एक फ्रेश अपोनेंट देना चाहते हैं। विंस ने कहा:

"लोगन पॉल को मजबूत दिखाया जाना जरूरी है, इसलिए शायद रैंडी ऑर्टन उनके प्रतिद्वंदी ना बन पाएं। उन्हें एक ऐसा प्रतिद्वंदी चाहिए होगा जो पॉल को प्रोमो बैटल में टक्कर दे सके। उनका शायद सैथ रॉलिंस से चैंपियन vs चैंपियन मैच बुक किया जा सकता है, लेकिन ये पहले ही हो चुका है।"

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now