दिग्गज राइटर विंस रूसो(Vince Russo) ने ब्रे वायट(Bray Wyatt) की बुकिंग को लेकर WWE के ऊपर सवाल खड़े कर दिए है। द फीन्ड के कैरेक्टर में ब्रे वायट को काफी टाइम हो गया है। शुरूआत में काफी सफलता मिली थी लेकिन अब ये कैरेक्टर नीचे आ गया है। WWE ने जिस तरह द फीन्ड का प्रयोग किया है वो काफी बेकार चल रहा है। साल 2000 के टाइम पर WWE में विंस रूसो ने हेड राइटर के रूप में काम किया था।
यह भी पढ़ें:WWE ने किया खतरनाक मैच का ऐलान, जॉन सीना हुए इमोशनल, रोमन रेंस को मिलने वाला है बहुत बड़ा धोखा?
WWE सुपरस्टार ब्रे वायट को लेकर बड़ी बात सामने आई
SmarkBusters यूट्यूब चैनल को हाल ही में इस दिग्गज ने अपना इंटरव्यू दिया। WWE द्वारा ब्रे वायट की बुकिंग पर विंस रूसो ने बात की। विंस ने कहा कि द फीन्ड के साथ इस समय WWE वाले न्याय नहीं कर रहे हैं।
अगर आप ब्रे वायट जैसे गॉय को संभाल नहीं सकते हैं तो आपको रेसलिंग बिजनेस से चले जाना चाहिए। आपको कोई दूसरा प्रोफेशन ढूंढना चाहिए। ये बहुत ही बेकार है। किसी के पास अच्छा टैलेंट हैं और आप उनका सही प्रयोग नहीं कर रहे तो आप उसे नीचे गिराने में लगे हो। आपको ऐसे सुपस्टार को ऊपर से ऊपर तक बढ़ाना चाहिए। ब्रे वायट के साथ सब उल्टा हो रहा है। आपके पास राइटर है लेकिन वो इस लेवल तक नहीं लिख पा रहे हैं। ये राइटर बिल्कुल भी सक्षम नहीं है। ये सिर्फ आपके कैरेक्टर को नीचे गिरा रहे हैं।
द फीन्ड ने शुरूआत में काफी धमाल मचाया और सभी ने सपोर्ट भी किया। पिछले एक साल से काफी सवाल अब WWE पर उनकी बुकिंग को लेकर खड़े हो गए है। फैंस ने भी सोशल मीडिया पर तमाम कमेंट किए लेकिन अब तक कोई बदलाव इसमें नहीं हुआ है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।