WWE दिग्गज ने Roman Reigns के पार्ट-टाइम शेड्यूल को लेकर दिया बड़ा बयान, लगातार ब्रेक लेने का बताया अहम कारण

roman reigns
रोमन रेंस को लेकर WWE दिग्गज ने बड़ा बयान दिया

Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) पिछले 3 सालों से भी ज्यादा समय से चैंपियन बने हुए हैं और हाल ही में हुए क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2023) में उन्होंने एलए नाइट (LA Knight) के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड किया था। अब WWE हॉल ऑफ फेमर बबा रे डड्ली (Bubba Ray Dudley) ने Roman Reigns के फ्यूचर प्लान को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Ad

Busted Open पॉडकास्ट पर बुली रे ने बताया कि कंपनी रोमन रेंस को हर महीने टाइटल डिफेंस के लिए बुक क्यों नहीं करती। उन्होंने WrestleMania 40 के लिए मेगा प्लान का जिक्र करते हुए बताया:

"मेरा मानना है कि रोमन रेंस द्वारा कभी-कभी टाइटल डिफेंड किए जाने से काफी लोग नाखुश होंगे। हम सभी शायद इस बात पर सहमत हो सकते हैं, लेकिन इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि वो कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और शायद WrestleMania 40 में उन्हें कोडी रोड्स के खिलाफ मैच के लिए स्वस्थ रखने की कोशिश की जा रही है। रोमन को ऐसी स्थिति में नहीं रखा जाएगा, जहां उन्हें चोट लगने की संभावना बने क्योंकि ऐसा होने से सब प्लान्स पर पानी फिर जाएगा। रोमन को बुक किए जाने का तरीका बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है। उन्हें किसी राष्ट्रपति की तरह प्रोटेक्ट किया जा रहा है।"

youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज Bully Ray के अनुसार Roman Reigns के मैचों के परिणाम से तंग आ चुके हैं फैंस

Roman Reigns के अधिकांश मैचों में इंटरफेरेंस होता रहा है और कई बार उन्होंने द ब्लडलाइन मेंबर्स की मदद से अपने टाइटल को डिफेंड किया है। Crown Jewel 2023 में भी उन्होंने जिमी उसो की मदद से जीत दर्ज की थी। सोलो सिकोआ ने भी इंटरफेयर करने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें ऑफिशियल्स द्वारा रोक लिया गया था।

Busted Open पॉडकास्ट के इसी एडिशन पर बुली रे ने रोमन रेंस के मैचों के अंत होने के तरीके की आलोचना करते हुए कहा:

"एलए नाइट को रोमन रेंस का चैलेंजर बनाया गया, जिन्हें हम काफी पसंद करते हैं। नाइट फैन फेवरेट हैं इसलिए लोग उम्मीद करते हैं कि वो ट्राइबल चीफ को कड़ी टक्कर दे रहे होंगे और साथ ही ये भी उम्मीद की जा रही थी कि इस बार रोमन के मैच का अंत अलग तरीके से होगा। वो हर बार इंटरफेरेंस से जीत दर्ज करते हैं, जिसके कारण लोगों के अंदर गुस्सा बढ़ता जा रहा है। फैंस कहीं ना कहीं उम्मीद कर रहे थे कि नाइट vs रोमन मैच में उन्हें कुछ अलग देखने को मिलेगा। हम लगातार इंटरफेरेंस से मैचों का अंत होते नहीं देखना चाहते, लेकिन ये चीज़ ना केवल रोमन बल्कि WWE के लिए भी फायदे का सौदा साबित हुई है।"

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications