साल 2009 में WWE द बैश पीपीवी हुआ था और इसमें जॉन सीना(John Cena), द मिज(The Miz) के बीच शानदार मैच हुआ था। द मिज को इस मैच में हार मिली थी। द मिज ने हाल ही में खुलासा किया कि इस मैच के बाद उनका WWE फ्यूचर खतरे में पड़ गया था और उन्हें लगातार डर लग रहा था। हाल ही में WWE 24 डॉक्यूमेंट्री में द मिज के करियर पर काफी कुछ कहा गया था। द मिज ने यहां जॉन सीना के साथ हुए मैच के बारे में भी बात की। यह भी पढ़ें:WWE ने किया खतरनाक मैच का ऐलान, जॉन सीना हुए इमोशनल, रोमन रेंस को मिलने वाला है बहुत बड़ा धोखा?WWE सुपरस्टार द मिज ने जॉन सीना को लेकर किया बड़ा खुलासाद मिज WWE में बहुत सालों से काम कर रहे हैं और दो बार वर्ल्ड चैंपियन भी बन चुके हैं। Ryan Satin’s Out of Character पॉडकास्ट में द मिज ने सीना के साथ हुए मैच के बारे में बड़ी जानकारी दी। यह भी पढ़ें:WWE WrestleMania में दिग्गज ने दिया था सदी का सबसे बड़ा शॉक, रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर को मिली थी ऐतिहासिक मैच में हारआठ हफ्ते पहले मुझे पता था कि जॉन सीना को मैच के लिए चैलेंज करना है। मैं इस चीज को लेकर ठीक था और मैं उन्हें चैलेंज करने के लिए उसी समय बेताब था। जॉन सीना उस समय नजर नहीं आए थे। इस चीज को करने में आठ हफ्ते लग गए थे। इसके बाद पीपीवी हुआ था। इस मैच में मुझे हार मिली थी और मैं बैकस्टेज जाकर काफी चिंता में पड़ गया था। मुझे लगा मेरा करियर खतरे में पड़ गया था और मैं इस चीज को कभी भूल नहीं सकता हूं। मुझे लगा था कि अब मेरी जॉब चली जाएगी। लेकिन बाद मैं मैंने इस चीज को काफी अच्छे से संभाल लिया था। यह भी पढ़ें:3 कारण क्यों जिमी उसो द्वारा WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को अपना लीडर मान लेना चाहिए और 2 कारण क्यों नहीं मानना चाहिएTomorrow's #OutOfCharacter is going to be AWESOME as former 2x @WWE Champion @mikethemiz joins @ryansatin on the pod 🎙️🎧Subscribe: https://t.co/IAHY95crrb pic.twitter.com/VcyMQysVmj— WWE on FOX (@WWEonFOX) May 9, 2021वैसे द मिज हमेशा जॉन सीना की तारीफ करते हैं और उन्हें अपना आइडल मानते हैं। पिछले कुछ इंटरव्यू में द मिज ने जॉन सीना को लेकर कई बातों का खुलासा किया था। जॉन सीना का WWE में बहुत बड़ा नाम हैं और द मिज भी कई सालों से यहां पर काम कर रहे हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।