"ऐसा नहीं हुआ तो फैंस निराश हो जाएंगे" - WWE दिग्गज ने Roman Reigns का उनके भाई के साथ मैच ना होने को लेकर की भविष्यवाणी

roman reigns the rock wrestlemania 40_
दिग्गज ने रोमन रेंस के प्लान को लेकर दिया बड़ा बयान

Roman Reigns: द रॉक (The Rock) ने पिछले महीने WWE में वापसी करते हुए अपने इन-रिंग रिटर्न की अफवाहों को तूल दिया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में ये भी खुलासा किया था कि उनका रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ मैच बुक कर दिया गया था, लेकिन किसी कारणवश मैच नहीं हो सका। अब WWE दिग्गज विंस रूसो (Vince Russo) ने इस ड्रीम मुकाबले पर बड़ा बयान दिया है।

Writing with Russo पॉडकास्ट पर विंस रूसो ने कहा कि Roman Reigns vs द रॉक मैच को कई बार टीज़ करने के बाद भी अगर इसे WrestleMania 40 में नहीं बुक किया गया तो फैंस जरूर निराश हो जाएंगे। उन्होंने कहा:

"WWE ने अब इस मुकाबले को टीज़ कर दिया है, जिससे सबकी रोमन vs रॉक मैच को देखे जाने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। अब मुझे इसे बुक ना करने का कोई कारण नज़र नहीं आता और इसे अगर बुक नहीं किया गया तो फैंस जरूर निराश हो जाएंगे। चूंकि इस मुकाबले की नींव रखी जा चुकी है, इसलिए रोमन रेंस vs कोडी रोड्स मैच के प्लान को ड्रॉप किया जा सकता है।"

youtube-cover

WWE दिग्गज Bully Ray ने WrestleMania 40 के लिए Roman Reigns के प्लान पर बयान दिया

Busted Open Radio पॉडकास्ट पर WWE दिग्गज बुली रे ने हाल ही में कहा था कि कोडी रोड्स को उनकी मेहनत के कारण WrestleMania 40 में Roman Reigns के खिलाफ मैच मिलना चाहिए लेकिन द रॉक का शेड्यूल बदलने पर इस प्लान को बदला जा सकता है। बुली रे के अनुसार रोमन और रॉक के रूप में 2 कज़िन ब्रदर्स की लड़ाई से कंपनी बहुत मुनाफा कमा सकती है।

बुली रे ने कहा:

"मैं व्यक्तिगत तौर पर कहूं तो कोडी रोड्स को WrestleMania 40 के मेन इवेंट में होना चाहिए। उन्होंने मेनिया में अपनी जगह को कमाया है, लेकिन द रॉक कंपनी को ज्यादा मुनाफा कमाकर दे सकते हैं। ये चर्चा मुझे '12 Angry Men' नाम की फिल्म की याद दिलाती है, जहां शुरुआत में फैसला बिल्कुल स्पष्ट नज़र आ रहा था, लेकिन समय बीतने के साथ नई चीज़ें सामने आती रहीं और अंत में जजों का फैसला पूरी तरह अलग साबित हुआ था।"

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications