WWE वीडियो: 10 धमाकेदार मोमेंट्स जब दिग्गज रेसलर्स ने मौजूदा Superstars को कन्फ्रंट किया

wwe superstars legends confrontation
10 मौके जब दिग्गजों ने मौजूदा सुपरस्टार्स को कन्फ्रंट किया

WWE: WWE में समय-समय पर ऐसे लम्हे देखने को मिलते रहे हैं जब दिग्गज सुपरस्टार्स किसी युवा रेसलर को मजबूत दिखाने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए हों। पिछले कुछ सालों में भी लगातार ऐसे यादगार मोमेंट्स देखने को मिलते रहे हैं, जिनमें से कुछ बहुत आइकॉनिक भी साबित हुए। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 10 सबसे धमाकेदार मोमेंट्स के बारे में जब दिग्गज रेसलर्स ने मौजूदा सुपरस्टार्स को कन्फ्रंट किया।

Ad

youtube-cover
Ad

10 मौके जब WWE दिग्गज रेसलर्स ने मौजूदा सुपरस्टार्स को कन्फ्रंट किया:

-एलए नाइट के सैगमेंट में द अंडरटेकर ने इंटरफेयर किया, जहां नाइट ने द डेड मैन पर तंज कसा।

-WWE Evolution 2018 के बिल्ड-अप में एलेक्सा ब्लिस ने दिग्गज रेसलर ट्रिश स्ट्रेटस का हजारों फैंस के सामने मजाक बनाया।

-जनवरी 2023 के एक Raw एपिसोड में DX का रीयूनियन हुआ, लेकिन उनके साथ कर्ट एंगल भी नज़र आए। इस बीच द इम्पीरियम ने इंटरफेयर किया और गुंथर ने रिंग में मौजूद सभी दिग्गजों के सामने शर्त रखी कि वो या तो रिंग से चले जाएं या मैच लड़ें।

youtube-cover
Ad

-अगस्त 2022 के एक Raw एपिसोड में ऐज को डेमियन प्रीस्ट पर जीत मिली, लेकिन द जजमेंट डे मेंबर्स ने इसके बावजूद दिग्गज रेसलर पर हमला जारी रखा था। उसके अगले पल ही बैथ फ़ीनिक्स ने ऐज के बचाव में एंट्री लेकर सबको चौंका दिया था और उनका रिया रिप्ली के साथ कन्फ्रंटेशन यादगार रहा।

-जुलाई 2019 में "द फीन्ड" ब्रे वायट ने अचानक दिग्गज रेसलर मिक फोली के सैगमेंट में इंटरफेयर कर मैंडिबल क्लॉ लगा दिया था।

-जनवरी 2022 के एक SmackDown एपिसोड में लीटा ने तत्कालीन SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट पर ट्विस्ट ऑफ फेट लगाकर फैंस का दिल जीता।

youtube-cover
Ad

-WWE Money in the Bank 2023 में जॉन सीना और ग्रेसन वॉलर का सैगमेंट हुआ, जिसमें दोनों का ब्रॉल हुआ और अंत में द चैम्प ने वॉलर पर एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगाकर फैंस को खुश किया।

-अगस्त 2014 के एक Raw एपिसोड में हुई हल्क होगन की बर्थडे पार्टी में ब्रॉक लैसनर ने एंट्री लेकर उस लम्हे के रोमांच को बढ़ा दिया था।

-जनवरी 2016 में द न्यू डे ने द रॉक के वापसी सैगमेंट में इंटरफेयर करते हुए बड़े-बड़े दावे किए। मगर द पीपल्स चैंपियन ने जवाबी हमला करते हुए उनका जमकर मज़ाक उड़ाया।

-सितंबर 2019 के एक Raw एपिसोड में पहले स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने एजे स्टाइल्स के सामने दोस्ती का हाथ बढ़ाया, लेकिन तभी उन्हें चौंकाते हुए जोरदार स्टनर लगाया।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications