WWE WrestleMania से पहले दिग्गज ने मौजूदा चैंपियन के प्रति जताई नाराजगी, आड़े हाथ लेकर दिया बड़ा बयान

Ujjaval
टिफनी स्ट्रैटन और शार्लेट फ्लेयर प्रोमो कट करते हुए (Photo: WWE.com)
टिफनी स्ट्रैटन और शार्लेट फ्लेयर प्रोमो कट करते हुए (Photo: WWE.com)

Legend Calls Out Tiffany Stratton: WWE स्टार टिफनी स्ट्रैटन (Tiffany Stratton) और शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) के बीच कुछ समय पहले हुआ सैगमेंट जबरदस्त तरीके से विवादों का हिस्सा बना था। इसी बीच स्ट्रैटन का फ्लेयर के तलाक को बीच में लाना फैंस को पसंद नहीं आया और अब एक दिग्गज का भी कुछ ऐसा ही मानना है। उन्होंने टिफनी को आड़े हाथ लिया और उन्हें अनप्रोफेशनल बताया।

Ad

The Four Horsemen Network शो पर रेसलिंग दिग्गज मैग्नम टी.ए दिखाई दिए। इसी बीच उन्होंने WrestleMania से पहले टिफनी स्ट्रैटन के व्यवहार के प्रति नाराजगी जताई। वो खुश नहीं थे कि स्ट्रैटन द्वारा शार्लेट फ्लेयर के निजी जीवन में हुई चीजों को सामने लाया गया। उनके हिसाब से प्रोफेशनल तौर पर यह पूरी तरह से गलत था। उन्होंने कहा,

"पत्नी, परिवार और बच्चे चीजों से बाहर रहते हैं। किसी को लाखों लोगों के सामने उनके जीवन में हुई बुरी चीजों के लिए लूज़र बुलाना और इसे सभी के सामने रखना सही नहीं है। इसे स्टोरीलाइन में जोड़ना मुंह पर थप्पड़ जड़ने जैसा है। इससे अपने साबित कर दिया है कि आप प्रोफेशनल तौर पर अभी उतने तैयार नहीं हैं। मेरे हिसाब से यह खराब रवैया था।"

आप नीचे यह वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE WrestleMania 41 में होगा शार्लेट फ्लेयर और टिफनी स्ट्रैटन का मैच

शार्लेट फ्लेयर और टिफनी स्ट्रैटन के बीच फैंस काफी समय से मैच देखना चाहते थे। टिफनी ने साल 2025 की शुरुआत में WWE विमेंस चैंपियनशिप जीती थी। दूसरी ओर फ्लेयर ने विमेंस Royal Rumble मैच में वापसी की और जीत दर्ज की। इसी के बाद उन्होंने टिफनी को अपनी WWE WrestleMania 41 विरोधी के रूप में चुना। दोनों के बीच अब आखिर ड्रीम मैच होने वाला है।

शुरुआत में दोनों की स्टोरी का बिल्डअप कुछ खास नहीं रहा था और फैंस ने इसकी कड़ी आलोचना की। हालांकि, SmackDown के एक एपिसोड में टिफनी ने फ्लेयर के तीन बार तलाक लेने को लेकर बात की। इसी बीच शार्लेट ने स्ट्रैटन के बॉयफ्रेंड लुडविग काइजर का जिक्र किया। इसी के चलते स्टोरी एकदम चर्चा एक विषय बन गई। देखना होगा कि फ्लेयर और स्ट्रैटन के बीच WrestleMania 41 में मैच कैसा साबित होता है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications