Fan Insulted Liv Morgan: WWE Raw का लेटेस्ट एपिसोड बहुत ही जबरदस्त रहा। शो में कुछ मजेदार चीजें देखने को मिलीं। मेन इवेंट में बियांका ब्लेयर और नेओमी ने अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप लिव मॉर्गन (Liv Morgan) और राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ डिफेंड की। मैच अच्छा रहा और अंत में मॉर्गन-राकेल नई चैंपियन बन गईं। खैर लिव ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी और राकेल की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिस पर एक फैन ने कमेंट के जरिए उनकी बेइज्जती कर दी।
लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ मौजूदा समय में साथ में काम कर रही हैं। मॉर्गन के लिए कंपनी में पिछले कुछ साल बढ़िया रहे हैं। कंपनी ने उन्हें तगड़ा पुश दिया है। उनकी मेहनत भी रंग लाई है। 226 दिन तक वो विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रहीं। पिछले महीने WWE Raw के Netflix डेब्यू शो में रिया रिप्ली ने उन्हें हराकर उनका टाइटल रन खत्म किया। मॉर्गन को बहुत जल्द कंपनी में एक और सफलता मिल गई। वो अब रॉड्रिगेज़ के साथ विमेंस टैग टीम चैंपियन हैं।
लिव मॉर्गन ने बड़ा मुकाम अर्जित करने के बाद इंस्टाग्राम पर अपनी और रॉड्रिगेज़ की कुछ मजेदार फोटोज़ शेयर कीं। उन्होंने कसीदे गढ़ते हुए कैप्शन में लिखा,
इतिहास बनाने, रिकॉर्ड तोड़ने, ग्रेटेस्ट विमेंस टैग टीम चैंपियंस ऑफ ऑल टाइम एक बार और।
मॉर्गन की पोस्ट पर फैंस ने कई मजेदार कमेंट्स किए। हालांकि, एक फैन ने कह दिया कि वो उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं। कहीं ना कहीं फैन ने मौजूदा चैंपियन का भद्दा मजाक उड़ाया। आप कमेंट को नीचे देख सकते हैं।

WWE Elimination Chamber 2025 का हिस्सा भी हैं लिव मॉर्गन
Elimination Chamber का आयोजन बहुत जल्द टोरंटो, कनाडा में होने वाला है। विमेंस चैंबर मैच पर सभी की नज़रें टिकी हैं। लिव मॉर्गन, बियांका ब्लेयर, एलेक्सा ब्लिस, बेली, नेओमी और रॉक्सन परेज़ जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मुकाबले में जिसकी भी जीत होगी वो WrestleMania 41 में रिया रिप्ली को विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश करेंगी। देखना होगा कि मैच में मॉर्गन का प्रदर्शन कैसा रहता है। उम्मीद के मुताबिक कोई ना कोई बड़ा कारनामा वो जरूर करेंगी।