Update on Liv Morgan: WWE Raw के हालिया एपिसोड में लिव मॉर्गन (Liv Morgan) नज़र नहीं आई थीं। इस समय वो ब्रेक पर हैं और अभी एक फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। लिव मौजूदा विमेंस टैग टीम चैंपियन हैं। इसी वजह से उनकी वापसी पर फैंस की नज़र है। अब एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि लिव ज्यादा समय तक एक्शन से बाहर नहीं रहने वाली है।
दो हफ्तों पहले ही लिव और उनकी पार्टनर राकेल रॉड्रिगेज़ ने WWE Raw में बैकी लिंच और लायरा वैल्किरिया को हराकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप दोबारा हासिल कर ली थी। इसके बाद लिव ने बताया था कि वो एक फिल्म की शूटिंग के चलते ब्रेक लेने वाली हैं। आपको बता दें कि वो Bad Lieutenant: Tokyo नाम की एक मूवी में दिखाई देंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार वो जापान में हैं और इसी वजह से Raw में दिखाई नहीं दी थीं। Fightful Select ने अब बताया है कि लिव शायद लंबे समय तक बाहर नहीं रहेंगी।
उनके अनुसार WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन कुछ महीनों तक एक्शन से दूर नहीं रहेंगी। उम्मीद की जा रही है कि 16 मई 2025 तक उनकी शूटिंग पूरी हो जाएगी और फिर वो 17 मई 2025 को यूनाइटेड स्टेट्स वापस आ जाएंगी। Fightful ने यह भी बताया कि टीवी पर उनकी वापसी कब होगी, इसपर कोई अपडेट नहीं है। लिव ने अब तक Raw का एक ही एपिसोड मिस किया है।
WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ शायद नहीं छोड़ेगी
लिव मॉर्गन ने जब ब्रेक पर जाने का ऐलान किया था, तो फैंस को लगा था कि शायद राकेल रॉड्रिगेज़ और उनसे चैंपियनशिप ले ली जाएगी। हालांकि, अब तक ऐसा देखने को नहीं मिला है। WrestleVotes ने Sportskeeda WrestleBinge शो पर बताया था कि टाइटल को उनसे नहीं लिया जाने वाला है। उन्होंने कहा,
"मुझे लगता है कि वो (WWE) उन्हें जजमेंट डे के पास ही रखने वाले हैं। उन्होंने टीवी पर लिव मॉर्गन के ब्रेक पर जाने के बारे में बताया था। मुझे लगता है कि वो चैंपियनशिप को वैसे ही रखने वाले हैं। जब वो वापस आ जाएंगी, तो फिर वो टाइटल को डिफेंड करना शुरू करेंगी।"