Gunther Breaks Silence after Insulting Randy Orton: WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर (Gunther) ने रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के साथ Raw में हुई अपनी बातचीत को लेकर लोगों से राय मांगी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने बयान का क्लिप पोस्ट किया और अपने विरोधी के लिए कही गई बातों पर 4 शब्दों में जवाब मांगा है।
गुंथर ने King of the Ring टूर्नामेंट का फाइनल जीतने के चलते SummerSlam 2024 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए डेमियन प्रीस्ट को चैलेंज किया था। SummerSlam 2024 में डेमियन को हराकर गुंथर ने चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इसके बाद वाले Raw में रैंडी ऑर्टन ने आकर रिंग जनरल को टाइटल के लिए चैलेंज कर दिया था।
गुंथर ने Bash in Berlin 2024 के लिए इस चैंपियनशिप मैच के चैलेंज को स्वीकार कर लिया था। इसी कड़ी में जब हालिया Raw एपिसोड में रैंडी और गुंथर आमने सामने आए तो पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने रैंडी के पिता और दादा का अपमान करते हुए कुछ बातें कही थीं। अब उन्होंने इसका क्लिप सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लोगों से कहा
"बताइए अगर मैं गलत हूं"
आप उनका सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:
रैंडी ऑर्टन ने इसके जवाब में गुंथर पर उस समय RKO हिट कर दिया था जब ड्रू मैकइंटायर इस सैगमेंट के दौरान नज़र आए थे और चैंपियन का ध्यान भटक गया था। Bash in Berlin 2024 में होने वाले इस मैच की शर्त यह है कि अगर रैंडी इस मैच को जीत जाते हैं तो वह Raw का हिस्सा बन जाएंगे जबकि गुंथर को SmackDown का हिस्सा बनना पड़ेगा।
WWE में आखिरी बार सिंगल्स चैंपियन कब बने थे रैंडी ऑर्टन?
रैंडी ऑर्टन ने 25 अक्टूबर 2020 को हुए Hell in a Cell प्रीमियम लाइव इवेंट में ड्रू मैकइंटायर को हैल इन ए सैल मैच में हराया था और WWE चैंपियनशिप जीतने में सफल रहे थे। 14वीं बार वो वर्ल्ड चैंपियन बनने में कामयाब हुए थे, लेकिन वह इसको ज्यादा दिन तक अपने नाम नहीं रख पाए थे और 16 नवंबर को हुए Raw में वह इस सिंगल्स चैंपियनशिप को ड्रू के हाथों हार गए थे। 4 साल बाद एक बार फिर वाइपर की नज़र वर्ल्ड चैंपियन बनने पर होगी।