WWE के मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ने द अंडरटेकर को बताया अपना ड्रीम विरोधी, तारीफों के पुल बांधकर दिया बड़ा बयान

Ujjaval
WWE दिग्गज द अंडरटेकर हैं डेमियन प्रीस्ट के ड्रीम विरोधी (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज द अंडरटेकर हैं डेमियन प्रीस्ट के ड्रीम विरोधी (Photo: WWE.com)

Damian Priest Picks The Undertaker As Dream Opponent: द अंडरटेकर (The Undertaker) को WWE इतिहास के सबसे बड़े स्टार्स में गिना जाता है। टेकर 2020 में रिटायर हो गए थे लेकिन कई सारे मौजूदा स्टार्स हैं, जो उनके खिलाफ मैच लड़ना चाहते हैं। कुछ ऐसा ही बयान हाल ही में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) ने दिया। उन्होंने टेकर की तारीफों के पुल बांधे।

Ad

Infinity Sports Network से हाल ही में डेमियन प्रीस्ट ने बातचीत की। इसी बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन से उनके ड्रीम मैच और विरोधी के बारे में पूछा गया। उन्होंने बिना समय गंवाते हुए द अंडरटेकर का नाम लिया। उन्होंने बताया कि बचपन से ही टेकर उनके फेवरेट स्टार रहे हैं और द फिनॉम के कारण ही वो रेसलिंग बिजनेस का हिस्सा बने हैं। उन्होंने अंडरटेकर की तारीफों के पुल बांधकर कहा,

"द अंडरटेकर! बड़े होते हुए वो ही मेरे फेवरेट थे। वो ही एक कारण थे, क्यों मुझे इस बिजनेस से प्यार हुआ। जब मैं उन्हें देखता था, तो वो मुझे उत्साह, डर और अन्य चीज़ें महसूस कराते थे। मुझे सिर्फ इतना पता था कि मुझे भी किसी को इसी तरह की भावनाएं महसूस करानी है। उन्होंने मुझे उत्साहित किया और उनका कैरेक्टर काफी शानदार है। वो एक बैटमैन, बाइकर और ईविल की तरह हैं।"

आप नीचे पूरी वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

डेमियन प्रीस्ट के सामने होगी WWE SummerSlam में बड़ी चुनौती

डेमियन प्रीस्ट ने WrestleMania XL में Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन करते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद से उनका टाइटल रन काफी ज्यादा रोचक रहा है। फैंस उन्हें लगातार देखना पसंद करते हैं। WWE के अगले बड़े इवेंट SummerSlam का आयोजन कुछ ही दिनों में होने वाला है।

इस शो में डेमियन प्रीस्ट के सामने बड़ी चुनौती है। वो अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को गुंथर के खिलाफ दांव पर लगाने वाले हैं। गुंथर ने King of the Ring टूर्नामेंट जीतकर यह मैच हासिल किया था। गुंथर काफी टफ स्टार हैं और उन्हें हराना आसान नहीं है। ऐसे में WWE SummerSlam 2024 में प्रीस्ट के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। कई फैंस यह मानकर चल रहे हैं कि डेमियन की बादशाहत खत्म हो सकती है। देखना होगा कि मैच का नतीजा किस ओर जाता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications