जानिए WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने को लेकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने क्या कहा? फैंस के लिए अहम अपडेट 

WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस ने अपने कॉन्ट्रैक्ट को लेकर दिया बड़ा बयान
WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस ने अपने कॉन्ट्रैक्ट को लेकर दिया बड़ा बयान

Seth Rollins: WWE सुपरस्टार और मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) रेसलमेनिया ( WWE WrestleMania 40) के लिए हुए किकऑफ प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा थे। इस इवेंट के दौरान उन्होंने अपने कॉन्ट्रैक्ट को लेकर मीडिया से बात की और इसे लेकर अहम अपडेट दिया है।

Fightful को दिए इंटरव्यू में सैथ रॉलिंस ने बताया कि भले ही उनका कॉन्ट्रैक्ट 2024 में खत्म हो रहा हो, लेकिन उन्हें पूरी उम्मीद है कि सबकुछ ठीक हो जाएगा। उन्होंने WWE को अपना घर बताया और साथ ही रेसलिंग के प्रति अपने प्रेम को भी जाहिर किया। वह इस बात को भी कहते हुए नज़र आए कि वह कंपनी के साथ पूरे जीवन काम करना चाहेंगे। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने कहा,

"यह सबकुछ पहले से ही लिखा हुआ है। हमें एक नई डील प्राप्त हो जाएगी। हम कोई ना कोई रास्ता निकाल लेंगे। WWE मेरा घर है। मुझे यह जगह पसंद है। मुझे यह इंडस्ट्री पसंद है। मैं अपनी बेटी के साथ और समय बिताना चाहूंगा लेकिन आखिरकार मैं यहां पर ही रहना चाहूंगा। मैं अपना पूरा जीवन यहां बिताना चाहूंगा। मुझे इस जगह से प्यार है और मुझे लगता है कि जो लोग कमांड में हैं, वह मेरे बारे में भी ऐसा ही महसूस करते हैं। यदि ऐसा नहीं होता तो मैं इस टाइटल के साथ नहीं बैठा होता। मैं उम्मीद करता हूं कि मुझे मिलने वाला पैसा सही होगा और मेरे लायक होगा।"

सैथ रॉलिंस के पास इस समय WrestleMania के लिए कोई विरोधी नहीं है। सीएम पंक के चोटिल हो जाने और कोडी रोड्स के द्वारा रोमन रेंस के साथ एक WrestleMania मैच की घोषणा करने के बाद अब वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को Elimination Chamber के खत्म होने का इंतजार करना होगा। ड्रू मैकइंटायर के फोकस को देखते हुए इस बात की उम्मीद है कि वह जल्द ही रॉलिंस के नए चैलेंजर बन सकते हैं।

WWE सुपरस्टार Seth Rollins ने Roman Reigns की जमकर तारीफ की

सैथ रॉलिंस ने हाल में ESPN के साथ हुई बातचीत में रोमन रेंस की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने रोमन को महानतम रेसलर्स में से एक बताया। उन्होंने ट्राइबल चीफ के काम की भी तारीफ की थी।

सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के बीच आखिरी सिंगल्स मुकाबला 2022 Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट में हुआ था। इस मुकाबले का अंत DQ के जरिए हुआ था। फैंस दोनों स्टार्स के बीच मैच देखना चाहते हैं, लेकिन देखना होगा कि यह कब संभव हो पाता है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now