37 साल के WWE Superstar ने कैरेक्टर से बाहर निकलकर Roman Reigns की जमकर की तारीफ, ट्राइबल चीफ को बताया अपना भाई

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

Roman Reigns: सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) & रोमन रेंस (Roman Reigns) पिछले कुछ सालों से WWE में एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन रहे हैं। ये दोनों शायद ही कभी एक-दूसरे के बारे में अच्छी बातें कहते हुए दिखाई देते हैं। हालांकि, रॉलिंस ने हाल ही कैरेक्टर से बाहर निकलकर रोमन की तारीफ करते हुए चौंका दिया।

सैथ & रेंस ने WWE मेन रोस्टर में अपने करियर की शुरूआत द शील्ड के रूप में की थी और इस फैक्शन में डीन एंब्रोज (जॉन मोक्सली) भी मौजूद थे। द शील्ड ने डेब्यू के बाद मेन रोस्टर में तहलका मचा दिया था और यह फैक्शन आगे चलकर WWE इतिहास के सबसे महानतम फैक्शंस में से एक बनी। बता दें, मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने साल 2014 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन पर अटैक करते हुए शील्ड का अंत कर दिया था।

youtube-cover

सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के बीच आखिरी मैच Royal Rumble 2022 में देखने को मिला था। इस मुकाबले का DQ के जरिए अंत हुआ था। बता दें, रॉलिंस ने हाल ही में ESPN के कैम हेवर्ड से बात करते हुए रोमन की जमकर तारीफ की और उन्होंने कहा,

"वो रेसलिंग बिजनेस में आने वाले महातनम लोगों में शामिल हैं। वो मेरे भाई हैं, हम साथ यहां आए, वो महानतम सुपरस्टार्स में से एक हैं। मैं हर बार उनसे सहमत नहीं होता हूं लेकिन वो महान हैं। इस बात में कोई शक नहीं है।"

WWE सुपरस्टार्स Seth Rollins और Roman Reigns ने हाल ही में एक-दूसरे पर तंज कसा

Royal Rumble 2022 में हुए मैच के बाद से ही सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस को एक-दूसरे से दूर रखा गया है। हालांकि, अलग-अलग ब्रांड्स का हिस्सा होने के बावजूद ये दोनों एक-दूसरे पर अक्सर ही तंज कसते हुए दिखाई देते हैं। रॉलिंस ने हाल ही में Raw के एक एपिसोड में रोमन की अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को हॉलीवुड टाइटल बताया और कोडी रोड्स को WrestleMania 40 में उन्हें चैलेंज करने के लिए कहा था।

ट्राइबल चीफ ने पिछले हफ्ते SmackDown में सैथ को इसका जवाब देते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को लूजर ब्रैकेट टाइटल बताया था। रोमन रेंस का इस साल WrestleMania में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच बुक कर दिया गया है। अब यह देखना रोचक होगा कि सैथ रॉलिंस इस इवेंट में किस सुपरस्टार के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने वाले हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications