"वो अपने WWE करियर के शिखर पर भी मेरी बराबरी नहीं कर पाते" - मौजूदा चैंपियन ने The Rock पर निशाना साधते हुए किया बड़ा दावा 

द रॉक की WWE SmackDown में वापसी होने वाली है
द रॉक की WWE SmackDown में वापसी होने वाली है

WWE: वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। उन्होंने हाल ही में 10 बार के WWE चैंपियन द रॉक (The Rock) पर निशाना साधते हुए बड़ा दावा किया। बता दें, रॉक की रॉ (Raw) Day 1 के जरिए WWE टीवी पर वापसी देखने को मिली थी।

उन्होंने कुछ हफ्ते पहले अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ आते हुए हील टर्न ले लिया था। बता दें, सैथ रॉलिंस WrestleMania XL प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान द रॉक और रोमन के खिलाफ कोडी रोड्स का साथ देते हुए दिखाई दिए थे। रॉलिंस ने हाल ही में Inside The Ropes को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उनसे पीपल्स चैंपियन के खिलाफ मैच के बारे में पूछा गया।

youtube-cover

इसका जवाब देते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने कहा,

"द रॉक काफी शानदार हैं लेकिन उन्होंने करीब एक दशक से कोई मैच नहीं लड़ा है। उन्होंने WrestleMania में दो बार जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़ा, टैग टीम मैच लड़ने, स्पेशल अपीयरेंस जैसी कुछ चीज़ें की। मैं इस वक्त बिल्कुल अलग स्तर पर हूं। मैं अपने करियर के शिखर पर हूं। रॉक कभी भी अपने करियर के दौरान मेरे लेवल पर नहीं थे। वो अपने करियर के शिखर पर भी मेरी बराबरी नहीं कर पाते और मौजूदा समय में वो मुझे टक्कर नहीं दे पाएंगे।"

WWE Elimination Chamber 2024 में Seth Rollins ने अपनी इंजरी को लेकर दिया बड़ा अपडेट

सैथ रॉलिंस को WWE Raw के एक एपिसोड में जिंदर महल के खिलाफ अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड करते वक्त चोट लग गई थी। वो इसके बाद से ही एक्शन में दिखाई नहीं दिए हैं। हालांकि, रॉलिंस ने चोटिल होने के बावजूद WWE टीवी पर नज़र आना जारी रखा। सैथ हाल ही में संपन्न हुए Elimination Chamber 2024 इवेंट में भी मौजूद थे।

इस इवेंट में वो कोडी रोड्स के साथ ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो का हिस्सा थे। इस दौरान वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने ऐलान किया कि वो पूरी तरह फिट होने से कुछ ही दिन दूर हैं। देखा जाए तो यह काफी अच्छी खबर है। बता दें, सैथ रॉलिंस WrestleMania XL में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच में अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड करते हुए दिखाई देंगे।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now