Seth Rollins: WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) काफी समय से कमर की चोट से परेशान हैं। शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) ने सैथ के साथ स्टोरीलाइन के दौरान इस चीज़ का खुलासा किया था। अब दिग्गज ने अपनी चोट को लेकर एक बड़ा अपडेट दे दिया है। WWE के The Bump शो पर मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस ने चोट को लेकर बड़ी बात कही और बताया कि चोटिल होने के बावजूद उन्होंने चैंपियनशिप जीती थी। उन्होंने कहा, "सभी को कुछ समस्याएं रहती हैं। हम सभी को किसी तरह की चोट रहती है और हमारे पास कोई ऐसी चीज़ भी होती है, जो हमें खींचती है और हमें बताती है कि चीज़ों को धीमा करना होगा। यह खेल का एक हिस्सा है और मुझे यह पता है। सभी को भी यह अच्छे से पता है। मेरी चोट दूसरों के मुकाबले थोड़ी ज्यादा सीरियस हो सकती है लेकिन मुझे पता है कि किस तरह से इसे संभालना है। मैंने शिंस्के नाकामुरा और पूरी दुनिया को बताया। मैंने चोटिल कमर के साथ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती। मैं चोटिल कमर के साथ ही टाइटल को डिफेंड कर रहा हूं।"सैथ रॉलिंस ने आगे कहा, "भले ही शिंस्के नाकामुरा मेरी चोट को निशाना बनाने वाले पहले व्यक्ति हैं लेकिन मुझे पता है कि इसे किस तरह से संभालना है। मैं वादा करता हूं कि मुझे कुछ नहीं होगा। मुझे कई सारे मैसेज आए हैं और लोग कह रहे हैं कि आपको चीज़ों को आराम से करना चाहिए, मैं उन सभी से वादा करना चाहता हूं कि मैं ठीक रहूंगा। चैंपियनशिप सही हाथों में हैं।"आप नीचे पूरा इंटरव्यू देख सकते हैं:Seth Rollins ने WWE Raw के लॉकर रूम को लेकर कही बड़ी बातWWE के The Bump शो पर ही सैथ रॉलिंस ने बताया कि अन्य सुपरस्टार्स भी उनकी चोट का फायदा उठा सकते हैं। उन्होंने कहा, "जब शिंस्के नाकामुरा ने चोट का खुलासा किया, उसके बाद कई सारे लोगों ने आकर मुझसे मेरी कमर की हालत के बारे में पूछा। इसी वजह से मैं सिर्फ यही समझ सकता हूं कि अगर वो चतुर हैं, तो उन्हें पता होगा कि उन्हें क्या करना है। वो कमजोरी को निशाना बनाएंगे और मेरी ज्यादा कमजोरियां नहीं है। मेरी सिर्फ कमर में चोट है।" View this post on Instagram Instagram Post