WWE के मौजूदा चैंपियन ने इतिहास रचते हुए हासिल किया एक बड़ा मुकाम, जानकर आपको भी होगी खुशी

..
WWE दिग्गज सैथ रॉलिंस ने बतौर चैंपियन इतिहास रचा
WWE दिग्गज सैथ रॉलिंस ने बतौर चैंपियन इतिहास रचा

Seth Rollins: WWE मेगास्टार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में नया मुकाम हासिल कर लिया है। नाईट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions 2023) में सैथ रॉलिंस ने एजे स्टाइल्स (AJ Styles) को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। टाइटल को जीतने के बाद रॉलिंस ने फाइटिंग चैंपियन की तरह हर मौके पर अपनी चैंपियनशिप को कई बार डिफेंड किया है।

डेमियन प्रीस्ट जो मिस्टर Moneyin the Bank हैं, उनके लगातार कैश-इन करने के खतरे के बावजूद रॉलिंस अभी तक हर बार वो अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन करते आए हैं। साल 2024 में होने वाले पहला Raw स्पेशल Day 1 एपिसोड होगा। कुछ ही हफ्ते पहले Raw जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने ऐलान किया था कि Day1 में सैथ रॉलिंस अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करेंगे।

इस बड़े चैंपियनशिप मैच से पहले सैथ ने इतिहास रचते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सैथ रॉलिंस ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में 200 दिन के आंकड़े को पार किया था। फिलहाल उन्हें चैंपियन बने हुए 212 दिन हो चुके हैं।

youtube-cover

Seth Rollins ने WWE की एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की

व्यस्त WWE शेड्यूल की वजह से अपने आपको हमेशा फिट रखना बहुत ही मुश्किल होता है। स्टार्स को डार्क मैच, वीकली प्रोग्रामिंग, प्रीमियम लाइव इवेंट्स और हाउस शोज़ में काम करना होता है। सैथ रॉलिंस कंपनी के उन चुनिंदा स्टार्स में से एक हैं जो अपने आपको फिट रखने के लिए जाने जाते हैं। सैथ रॉलिंस अकेले ऐसे स्टार हैं, जो इस साल हर एक प्रीमियम लाइव इवेंट इन-रिंग एक्शन में दिखे हैं।

फिलहाल सैथ के सामने ड्रू मैकइंटायर की बड़ी चुनौती Day 1 के Raw स्पेशल एपिसोड में सामने होगी। वहीं, एक और स्टोरीलाइन जिस पर कई लोगों की निगाहें जमी हुई हैं, वह सीएम पंक और सैथ रॉलिंस की दुश्मनी है। कुछ समय पहले WWE Survivor Series 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में सीएम पंक ने लगभग 10 साल बाद वापसी की थी। सैथ इस दौरान बहुत ही नाराज हुए थे। कुछ ही दिन पहले Raw के एक एपिसोड में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस का आमना-सामना हुआ था। उसके पहले यह देखना होगा कि ड्रू के खिलाफ सैथ अपना टाइटल रिटेन कर पाते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now