क्या WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने अपने दुश्मन Roman Reigns को किया एक्नॉलेज? चुप्पी तोड़ते हुए दी प्रतिक्रिया

Ujjaval
WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने रोमन रेंस को लेकर दी प्रतिक्रिया
WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने रोमन रेंस को लेकर दी प्रतिक्रिया

Seth Rollins & Roman Reigns: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2024) के दौरान ग्रेसन वॉलर (Grayson Waller) इफेक्ट शो देखने को मिला था। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) यहां स्पेशल गेस्ट के तौर पर नज़र आए थे। सैगमेंट के दौरान एक मौके पर लगा कि वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस ने रोमन रेंस (Roman Reigns) को एक्नॉलेज किया। अब सैथ ने इसपर चुप्पी तोड़ी है।

ग्रेसन वॉलर ने अपने टॉक शो के दौरान फैंस को रोमन रेंस को एक्नॉलेज करने के लिए कहा था। इसके बाद ग्रेसन वॉलर, ऑस्टिन थ्योरी और फैंस ने अपनी फिंगर ऊपर की। इसी बीच एक अजीब चीज़ देखने को मिली थी। सैथ रॉलिंस ने भी अपना हाथ ऊपर किया और सभी को लगा कि शायद वो भी ट्राइबल चीफ को एक्नॉलेज कर रहे हैं।

बाद में सोशल मीडिया पर एक अकाउंट ने क्लियर किया कि वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन असल में ट्राइबल चीफ को एक्नॉलेज नहीं कर रहे, बल्कि उन्हें मिडल फिंगर दिखा रहे हैं। उन्होंने यह काम बहुत चतुराई से किया। इस पोस्ट पर सैथ रॉलिंस की भी नज़र गई और उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए सभी को इस बात को सीक्रेट रखने के लिए कहा। उन्होंने यहां सिर्फ एक इमोजी पोस्ट किया।

आप नीचे वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस की सोशल मीडिया पोस्ट देख सकते हैं:

WWE WrestleMania XL के लिए Seth Rollins के मैच का हुआ ऐलान

WWE ने ऐलान किया था कि 2024 के मेंस Elimination Chamber मैच में जीतने वाले सुपरस्टार को WrestleMania में सैथ रॉलिंस को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने का मौका मिलेगा। ड्रू मैकइंटायर, लोगन पॉल, रैंडी ऑर्टन, केविन ओवेंस, एलए नाइट और बॉबी लैश्ले Elimination Chamber मैच में आमने-सामने आए थे

यह मुकाबला काफी शानदार रहा और अंत में ड्रू मैकइंटायर ने जीत दर्ज की। इसी के साथ उनका WWE WrestleMania XL के लिए सैथ रॉलिंस के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच ऑफिशियल हो गया। दोनों के बीच बड़ा इतिहास रहा है और अब उन्हें दोबारा आमने-सामने देखना सही मायने में शानदार चीज़ रहने वाली है। उम्मीद है कि उनका यह मुकाबला पिछले हुए कुछ मैचों की तुलना में बहुत तगड़ा रहेगा।

Quick Links