Roman Reigns: दुनिया में रेसलिंग को सभी जगह पसंद किया जाता है। यूएसए की WWE, AEW, IMPACT Wrestling, मेक्सिको की AAA और जापान की NJPW रेसलिंग वर्ल्ड की दिग्गज कंपनियां हैं, जिसमें कई रेसलर्स शामिल हैं। इन कंपनियों समेत कई इंडिपेंडेंट स्टार्स की परफॉर्मेंस को देखते हुए Pro Wrestling Illustrated की हर साल टॉप 500 रेसलर्स की लिस्ट जारी की जाती है। हाल ही में साल 2023 की PWI लिस्ट के टॉप 10 स्टार्स का ऐलान कर दिया गया है। लिस्ट में नंबर 1 स्पॉट में WWE के मौजूदा चैंपियन को जगह दी गई है।
मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस पिछले साल 2022 में PWI की लिस्ट में पहले नंबर पर मौजूद थे। इस बार वो खिसकते हुए दूसरे पायदान पर आ गए हैं। रोमन रेंस के पुराने पार्टनर और मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस साल 2023 की PWI रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं। मौजूदा चैंपियन ने जरूर रेंस को पछाड़कर उनके फैंस को तगड़ा झटका दिया है।
PWI की लिस्ट के टॉप 10 में 4 WWE सुपरस्टार्स को जगह मिली है। AEW के तीन सुपरस्टार्स, IMPACT Wrestling, AAA और NJPW के एक-एक स्टार को भी टॉप 10 के अंदर जगह दी गई है। लिस्ट के टॉप 10 सुपरस्टार्स क्रमशः इस प्रकार हैं:
10: कोडी रोड्स (WWE)
9: जोश एलेक्जेंडर (IMPACT Wrestling)
8: ऑरेंज कैसिडी (AEW)
7: काज़ूचिका ओकाड़ा (NJPW)
6: MJF (AEW)
5: वाइकिंगो (AAA)
4: गुंथर (WWE)
3: जॉन मॉक्सली (AEW)
2: रोमन रेंस (WWE)
1: सैथ रॉलिंस (WWE)
Fightful.com ने PWI लिस्ट से जुड़ी अपनी रिपोर्ट में बताया कि लिस्ट के लिए कई तरह के मानदंडों का निर्धारण किया जाता है। उन्होंने कहा,
"PWI 500 के लिए 1 जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2023 तक समय तय किया गया है। इस दौरान सुपरस्टार्स का जीत-हार के रिकॉर्ड, इन-रिंग काबिलियत और बड़े मैचों के दौरान उनके पड़ने वाले प्रभाव और कठिन मैचों में सफलता को देखा गया है।"
Roman Reigns के पूर्व साथी Seth Rollins हैं मौजूदा WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन
इसमें कोई शक नहीं कर सकता कि सैथ रॉलिंस इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन रेसलर्स में से एक हैं। WWE हमेशा 37 साल के सैथ को बेहतरीन पुश देती आई है। मई में हुए Night of Champions PLE में वो एजे स्टाइल्स को हराकर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे।