Gunther Suffers Loss: WWE WrestleMania में गुंथर को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जे उसो के खिलाफ डिफेंड करना है। इस बड़े मुकाबले से पहले रिंग जनरल रोड टू रेसलमेनिया इवेंट का हिस्सा बने थे और उन्हें दिग्गज रेसलर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। WrestleMania से पहले मौजूदा चैंपियन के लिए यह अच्छी खबर नहीं है।
WWE इस समय रोड टू WrestleMania के दौरान कई यूरोपियन कंट्री में सफर कर रही है। इनमें से एम्स्टरडैम में हुए शो के दौरान वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर अपनी चैंपियनशिप को सीएम पंक के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। इसके दौरान पंक ने GTS मूव के जरिए गुंथर को चित करने और टाइटल जीतने का मन बनाया।
इससे पहले कि वह होता, किंग जनरल ने रेफरी के सामने ही सेकेंड सिटी सेंट को लो ब्लो दे दिया। इसके चलते वह मैच हार गए, लेकिन अभी भी वो चैंपियन बने हुए हैं। पंक ने जरूर मैच के बाद उनके ऊपर करारा GTS मूव लगाया और उन्हें रिंग में धराशाई कर दिया।
सीएम पंक भले ही टाइटल जीतने का मौका हार गए लेकिन उनको मिली जीत उनके कॉन्फिडेंस को बढ़ाने वाली है। पंक असल में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के साथ WrestleMania 41 में एक ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा हैं। इससे जुड़ा हुआ कॉन्ट्रैक्ट आखिरी SmackDown एपिसोड में साइन किया गया था। इस दौरान उन्होंने बताया था कि यह उनका फेवर नहीं था। जब पंक ने गुंथर पर जीत दर्ज की तो उस समय वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप उनके पास थी। ऐसे में देखना होगा कि कहीं इस टाइटल के लिए मुकाबला ही वह फेवर तो नहीं है जिसका खुलासा अबतक नहीं हुआ है।
WWE Raw में जिमी उसो से लड़ने वाले हैं गुंथर
जे उसो के खिलाफ WrestleMania 41 में अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड करने से पहले गुंथर इस हफ्ते Raw में उनके भाई जिमी उसो से मुकाबला करेंगे। यह मैच पिछले हफ्ते के शो में हुए बैकस्टेज सैगमेंट के चलते बुक हुआ है। दरअसल, जे को निराश देखकर जिमी उन्हें प्रोत्साहित करने गए, लेकिन उनकी बातों के चलते उन्होंने किंग जनरल को इस हफ्ते मैच के लिए चैलेंज कर दिया। अब देखना होगा कि क्या गुंथर को Raw में भी हार मिलेगी या नहीं।