Gunther Takes Shot Roman Reigns Brother: WWE सुपरस्टार जे उसो (Jey Uso) मौजूदा समय में फैंस के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं। वो सालों तक टैग टीम स्टार रहे लेकिन अब सिंगल्स रेसलर के तौर पर नाम कमा रहे हैं। जे उसो ने पिछले एक साल में काफी बार वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज किया लेकिन उन्हें हार मिलती आई है। हाल ही में उन्हें वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर (Gunther) ने हराया। अब रिंग जनरल ने उसो के शर्मनाक रिकॉर्ड का जिक्र करते हुए उनका मजाक उड़ाया है।
गुंथर ने Saturday Night's Main Event में जे उसो का सामना किया था। दोनों के बीच काफी तगड़ा मैच देखने को मिला और गुंथर ने अंत में जीत दर्ज करते हुए अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को रिटेन किया। गुंथर और जे के बीच यह तीसरा वन ऑन वन मैच था। इसके पहले गुंथर ने जे को दो बार हराया हुआ था और अब उन्हें तीसरी जीत भी मिल गई। जे उसो की रिंग जनरल के खिलाफ हार की शर्मनाक स्ट्रीक जारी रही। इसी का गुंथर ने जिक्र किया और रोमन रेंस के भाई पर तंज कसा। उन्होंने कहा,
"3-0, अब मुझसे दूर रहिए।"
आप नीचे गुंथर की पोस्ट देख सकते हैं:
WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर ने जे उसो को कब-कब हराया है?
गुंथर और जे उसो के बीच WWE टीवी पर अब तक तीन वन ऑन वन मैच देखने को मिले हैं। दोनों के बीच पहली बार 19 फरवरी 2024 को WWE Raw के एपिसोड में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। इसमें गुंथर का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने जीत दर्ज करते हुए अपने टाइटल को रिटेन किया। दोनों के बीच बाद में 20 मई 2024 को मैच हुआ था। यह King of the Ring टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच था।
जे उसो इस मैच को जीतने के बेहद करीब आ गए थे लेकिन गुंथर के सबमिशन पर उन्होंने हार मान ली। इसी के चलते रिंग जनरल फाइनल में जगह बनाने में सफल हुए थे। WWE Saturday Night's Main Event वो तीसरा मौका था, जब वो और गुंथर आमने-सामने आए। इस बार भी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने जीत दर्ज करके रोमन रेंस के भाई के खिलाफ अपनी जीत की स्ट्रीक को जारी रखा। देखना होगा कि जे को गुंथर पर कभी जीत मिल पाती है, या नहीं।